ETV Bharat / bharat

SBI से 15 करोड़ के सोने के जेवर चोरी, 500 ग्राहकों के उड़े होश - GOLD WORTH RUPEES FIFTEEN CR LOOTED

Gold worth rupees Fifteen Crore Looted: दो साल पहले भी इस बैंक में लूट की कोशिश की गई थी.

GOLD LOOTED IN WARANGAL TELANGANA
SBI से 15 करोड़ के सोने के जेवर चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2024, 11:19 AM IST

वारंगल: तेलंगाना के वारंगल से एक बड़ी लूट की खबर सामने आई है. पता चला है कि सोमवार की आधी रात को बदमाशों ने जिले के रायपर्थी मंडल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से करीब 19 किलोग्राम सोने के आभूषण लूट लिए, जिसकी कीमत ₹14.94 करोड़ आंकी गई है. लुटेरों ने बैंक के सुरक्षा लॉकरों को निशाना बनाते हुए करीब 500 ग्राहकों को मुसीबत में डाल दिया है.

जानकारी के मुताबिक जिस समय चोरों ने लूट को अंजाम दिया, उस समय बैंक का सुरक्षा गार्ड वहां पर मौजूद नहीं था. सबूत किसी के हाथ ना लगे इसलिए उन्होंने सबसे पहले अलार्म के तार काटे और उसके बाद खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल को काटा. उसके बाद बैंक में घुसकर सीसीटीवी कैमरों के तारों को भी काट दिया और उसकी हार्ड डिस्क साथ में ले गए. चोरों ने गैस कटर की मदद से बैंक के तीन लॉकरों को तोड़ा और उसमें रखे सोने के आभूषणों के करीब 497 पैकेट लूट लिए. जल्दबाजी में ये लोग गैस कटर मौके पर ही छोड़ गए.

GOLD LOOTED IN WARANGAL TELANGANA
SBI से 15 करोड़ के सोने के जेवर चोरी (ETV Bharat)

अगले दिन मंगलवार को जब बैंककर्मी बैंक पहुंचे तो लूट की जानकारी हुई. घटना की जानकारी पुलिस को गई. मौके पर पहुंचे डीसीपी राजमहेंद्र नायक समेत उनकी टीम ने घटनास्थल की जांच की. वहीं, डकैती की खबर का पता लगते ही बैंक के कस्टमर भी हड़बड़ाहट में वहां पहुंचे और अधिकारियों से सवाल-जवाब करने लगे. बैंक अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके सामानों का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

दो साल पहले भी इस बैंक में लूट हो चुकी है. उसके बाद, एक सुरक्षा गार्ड को काम पर रखा गया था, लेकिन पिछले एक साल से यह पद खाली पड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: महाराष्ट्र में फर्जी चुनाव अधिकारियों का 'तांडव', कारोबारी से 25 लाख रुपये से ज्यादा की लूट

वारंगल: तेलंगाना के वारंगल से एक बड़ी लूट की खबर सामने आई है. पता चला है कि सोमवार की आधी रात को बदमाशों ने जिले के रायपर्थी मंडल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से करीब 19 किलोग्राम सोने के आभूषण लूट लिए, जिसकी कीमत ₹14.94 करोड़ आंकी गई है. लुटेरों ने बैंक के सुरक्षा लॉकरों को निशाना बनाते हुए करीब 500 ग्राहकों को मुसीबत में डाल दिया है.

जानकारी के मुताबिक जिस समय चोरों ने लूट को अंजाम दिया, उस समय बैंक का सुरक्षा गार्ड वहां पर मौजूद नहीं था. सबूत किसी के हाथ ना लगे इसलिए उन्होंने सबसे पहले अलार्म के तार काटे और उसके बाद खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल को काटा. उसके बाद बैंक में घुसकर सीसीटीवी कैमरों के तारों को भी काट दिया और उसकी हार्ड डिस्क साथ में ले गए. चोरों ने गैस कटर की मदद से बैंक के तीन लॉकरों को तोड़ा और उसमें रखे सोने के आभूषणों के करीब 497 पैकेट लूट लिए. जल्दबाजी में ये लोग गैस कटर मौके पर ही छोड़ गए.

GOLD LOOTED IN WARANGAL TELANGANA
SBI से 15 करोड़ के सोने के जेवर चोरी (ETV Bharat)

अगले दिन मंगलवार को जब बैंककर्मी बैंक पहुंचे तो लूट की जानकारी हुई. घटना की जानकारी पुलिस को गई. मौके पर पहुंचे डीसीपी राजमहेंद्र नायक समेत उनकी टीम ने घटनास्थल की जांच की. वहीं, डकैती की खबर का पता लगते ही बैंक के कस्टमर भी हड़बड़ाहट में वहां पहुंचे और अधिकारियों से सवाल-जवाब करने लगे. बैंक अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके सामानों का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

दो साल पहले भी इस बैंक में लूट हो चुकी है. उसके बाद, एक सुरक्षा गार्ड को काम पर रखा गया था, लेकिन पिछले एक साल से यह पद खाली पड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: महाराष्ट्र में फर्जी चुनाव अधिकारियों का 'तांडव', कारोबारी से 25 लाख रुपये से ज्यादा की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.