शेखपुरा: बैंक के लॉकरों में भी आपका कीमती सामान सुरक्षित नहीं है. बिहार के शेखपुरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. शेखपुरा के पटेल चौक के समीप इलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक हो गया) की शाखा के लॉकर से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के सोने की ज्वेलरी गायब होने का मामला सामने आया है. इस घटना ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. शेखपुरा पुलिस, बैंक मैनेजर सहित कई कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कैसे पकड़ाया मामलाः शेखपुरा जिले के करण्डेय थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सोने की ज्वेलरी को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया था. कुछ दिनों बाद उसने लोन की राशि चुका दी. बैंक में गिरवी रखी अपनी ज्वेलरी की मांग की. बैंककर्मी लौटाने में आनाकानी करने लगे. कुछ दिनों तक बैंक के चक्कर लगवाए. उसके बाद लॉकर की चाबी खो जाने की बात कही. पीड़ित ग्राहक को शक हुआ. उसने बैंक के वरीय अधिकारी और शेखपुरा पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मामला सामने आया. बताया जाता है कि कुछ और ग्राहकों के भी सोना गायब कर दिये गये हैं. करीब 2 करोड़ से ज्यादा के सोना गायब होने की आशंका है.
बैंक मैनेजर हिरासत मेंः घटना की जांच में जुटी शेखपुरा पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. जिसमें बैंक के मैनेजर, कैशियर सहित अन्य कर्मी शामिल हैं. फिलहाल कितने लोगों को गिरफ्तारी हुई है, इसकी सही सही जानकारी पुलिस नहीं दे रही है. जांच का हवाला देखकर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस गहराई से मामले का अनुसंधान कर रही है. इस मामले में कई अन्य लोगों के गिरफ्तार होने की आशंका है.
घटना की जांच को बैंक की टीम पहुंचीः घटना की जानकारी बिहार स्टेट के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी मिली. जिसके बाद पटना और मुंगेर से बैंक से जुड़े उच्च अधिकारियों की टीम जांच के लिए शेखपुरा शाखा पहुंची. इस मौके पर उनके साथ शेखपुरा टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे. कर्मियों की कमी के कारण बैंक का काम प्रभावित हुआ.
अधिकारियों ने साधी चुप्पीः पुलिस पदाधिकारी भी इस घटना की जानकारी देने से बच रहे हैं. इस संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी से बात की गई तो उन्होंने फिलहाल जांच किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूरे मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
इलाहाबाद बैंक गोल्ड लोनः इलाहाबाद बैंक ग्राहकों को सोना गिरवी रखकर ऋण राशि वितरित करता है. गिरवी रखा गया सोना बैंक लॉकर में सुरक्षित रूप से बंद रहता है. बैंक का दावा है कि इसकी सुरक्षा को लेकर ग्राहक को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार का शेखपुरा बना साइबर अपराध का गढ़, जल्द पैसे कमाने की लालच में युवा बढ़ा रहे कदम - Cyber Fraud In Sheikhpura
इसे भी पढ़ेंः शेखपुरा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक से लोन दिलाने पर की थी ठगी