आगरा: ताजमहल पूर्वी गेट के पास मस्जिद परिसर में रविवार दोपहर एक युवती की हत्या कर दी गई. जब दोपहर करीब पौने तीन बजे नमाजी मस्जिद में पहुंचे तो युवती का अर्धनग्न शव पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. आशंका है कि रेप के बाद युवती की हत्या की गई है. युवती की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किए गए हैं.
थाना ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के पीछे नगला पैमा मार्ग पर मस्जिद है. रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे नमाजी मस्जिद में पहुंचे तो देखा कि परिसर में युवती का अर्धनग्न शव पडा है. युवती के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. आशंका है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस को यह भी आशंका है कि आरोपी परिचित रहे होंगे. वे ही युवती को लेकर यहां आए होंगे.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हुई है. उसकी उम्र 25 से 26 साल की लग रही है. युवती सफेद सलवार और चेकदार कमीज पहने हुए है. उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. मौके से फॉरेंसिक टीम ने मौके से तमाम सबूत जुटाए हैं. इसके साथ ही हत्यारोपी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी हैं. हत्यारोपी की तलाश और पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. युवती के पास ऐसे कोई दस्तावेज भी नहीं मिले हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके. छानबीन के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. वहीं ताजमहल के पास मस्जिद में युवती की हत्या से सनसनी फैल गई है.