सोनीपत: वीरवार को गैंगस्टर काला जठेड़ी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार किया. मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए काला जठेड़ी को कोर्ट ने 6 घंटे की पैरोल दी थी. जिसके बाद काला जठेड़ी को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से सोनीपत लाया गया. मां के अंतिम संस्कार के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी को कड़ी सुरक्षा में सोनीपत से वापस दिल्ली तिहाड़ जेल भेजा गया. अंतिम संस्कार के दौरान गांव में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही.
काला जठेड़ी ने किया मां का अंतिम संस्कार: जब गैंगस्टर काला जठेड़ी सोनीपत पहुंचा तो दिल्ली पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस और एसटीएफ के जवान गांव में चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे. भारी पुलिस बल के साथ जठेड़ी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार किया. इसके बाद उसे वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया. वीरवार को गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां कमला देवी का पोस्टमार्टम सोनीपत सिविल अस्पताल में हुआ.
कोर्ट से 6 घंटे की मिली पैरोल: जिसके बाद उसके शव को सोनीपत के जठेड़ी गांव में पहुंचा दिया गया. उधर गैंगस्टर काला जठेड़ी को कोर्ट ने 11 बजे से लेकर 5 बजे तक की इजाजत दी थी. बता दें कि संदीप की मां ने दवाई समझकर कीटनाशक पदार्थ निगल लिया था. जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी.
कीटनाशक दवा से हुई मौत? मिली जानकारी के मुताबिक काला जठेड़ी की मां कमला देवी बीमार थी. धोखे से उन्होंने दवाई समझकर कीटनाशक दवा खा ली. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजन उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब सवाल उठ रहे हैं कि काला जठेड़ी की मां ने कीटनाशक दवा धोखे से खाई या किसी ने खिलाई? पुलिस इस सवाल के जवाब ढूंढ़ने में जुटी है.