धौलपुर: जिले के सैंपऊ थाना इलाके के एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग के साथ 3 आरोपियों ने चंडीगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता के न्यूड फोटो क्लिक किए और उसके मंगेतर को भेज दिए. इससे उसका रिश्ता बनने से पहले ही टूट गया. पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर तीन नामजद एवं दो अन्य आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुष्कर्म कर वापस छोड़ गए गांव: सीओ शायर सिंह ने बताया कि सैंपऊ थाना इलाके के एक गांव की नाबालिग के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को गत 7 सितंबर को दो युवक बहला फुसलाकर बाइक से आगरा ले गए. आगरा पहुंचने पर एक युवक मिला, जो उसे अपने साथ चंडीगढ़ ले गया. जहां तीन युवकों ने उसकी बेटी के साथ कमरे में बारी-बारी से दुष्कर्म किया. आरोपी नाबालिग को 9 सितंबर को सैंपऊ कस्बे के चौराहे पर छोड़ गए.
पढ़ें: सहेली की बर्थ डे पार्टी में गई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में - Gangrape With Minor
न्यूड फोटो भेजे मंगेतर को: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लोक लाज की वजह से उसने घटना के वक्त पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया. लेकिन आरोपी युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी के न्यूड फोटो उसके होने वाले पति के पास भेज दिए और धमकी दी 'शादी तू नहीं, हम करेंगे. इसके बाद बेटी का रिश्ता टूट गया. सीओ शायर सिंह ने बताया तीन नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. नाबालिग किशोरी का रेप संबंधी मेडिकल कराया है. घटना के संदर्भ में पुलिस ने पर्चा बयान लिए हैं. उन्होंने बताया आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.