मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी से गैंगरेप की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला के शोर मचाने पर अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी से गैंगरेप की कोशिश : मिली जानकारी के अनुसार, एसकेएमसीएच में एक स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी से गैंगरेप की कोशिश की गई. वे मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित अपने आवास के बाहर खाना बनाने के बाद टहल रही थी. इसी दौरान नशे में धुत चार युवक वहां पहुंचे और महिला को खींचकर अपने साथ ले गए और उसके साथ दरिंदगी करने लगे.
SKMCH के परिसर से खींचकर ले गए युवक : इस दौरान महिला की चीख पुकार सुनका उसका पति वहां पहुंचा. लेकिन आरोपियों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी और महिला से बदसलूकी करते रहे. इस बीच महिला के पति ने एसकेएमसीएच ओपी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी डॉ. ललन कुमार पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी तीन मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई.
"स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी से गैंगरेप की कोशिश का एक मामला सामने आया है. जिसके बाद हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है." - ललन कुमार पासवान, एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी, मुजफ्फरपुर
FIR दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी : घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ पीड़िता के पति ने एसकेएमसीएच ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एक आरोपी की पहचान अहियापुर थाना के झपहां निवासी रेहान मुस्तफा के रूप में हुई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
SKMCH में पहली बार नहीं ऐसी घटना : इससे पहले भी मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में गैंगरेप की घटना हुई है. 29 नवंबर 2013, अस्पताल में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया था. लड़की अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने आई थी. इसी दौरान एक युवक उसे अस्पताल के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने उसके गांव के ही लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़े- Nirbhaya Incident In Purnea: पूर्णिया में 'निर्भया कांड' जैसी वारदात, आबरू बचाने के लिए चलती बस से कूदी महिला