जयपुर. यूएसए के नागरिकों से धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में प्रवर्तन निदेशालय के जयपुर जोनल कार्यालय ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में अब रफीक खान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पहले पकड़े गए तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. अब रफीक खान से पूछताछ में इस मामले की और परतें खुलने की संभावना है.
ईडी ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि देश के विभिन्न हिस्सों में फर्जी कॉल सेंटर लगाकर कम ब्याजदर पर ऋण देने के बहाने विदेशी (यूएसए) नागरिकों से धोखाधड़ी के मामले में रफीक खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें - बार संचालक ने एएसपी सहित अन्य पर लगाया रुपए हड़पने का आरोप
3 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार : फर्जी कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को सस्ती ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में ईडी पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में शाहनवाज अहमद जिलानी, विपिन कुमार शर्मा और विराज सिंह कुंतल को पहले गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल ये तीनों आरोपी जेल में बंद हैं. वहीं, गिफ्तार किए गए चौथे आरोपी रफीक खान से पूछताछ में अब इस मामले से जुड़ी नई जानकारी ईडी के हाथ लगने की संभावना है.