कोटा : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की नीट यूजी स्कोर के आधार पर काउंसलिंग जारी है. इसका दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ाई गई है. अब केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को एडमिशन की अनुमति यानी लेटर ऑफ परमीशन (LoP) जारी की है. ऐसे में इन चारों कॉलेज में 100-100 सीट प्रत्येक कॉलेज के अनुसार हैं. ऐसे में ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत करीब 60 सीट और इन कॉलेज की बढ़ जाएंगी.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इन नए मेडिकल कॉलेज में तेलंगाना के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज महेश्वरम, कुतुबुल्लापुर और मेडक शामिल है. जबकि चौथे नंबर पर राजस्थान के बारां का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भी इसमें जोड़ा गया है. ऐसे में इस साल काउंसलिंग में राजस्थान के 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज इस सूची में जुड़ गए हैं.
इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024 : राजस्थान की काउंसलिंग में दूसरे राउंड में 1919 MBBS सीट, सरकारी केवल 384 - MBBS Admission 2024
आपको बता दें कि आठ नए सरकारी कॉलेजों को केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय और एनएमसी ने लेटर ऑफ परमीशन जारी किया था. इसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने इन आर्ट सरकारी कॉलेज की सीट्स के इनटेक के अनुसार सेकंड राउंड काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग में जोड़ दिया था. जिसके लिए नोटिफिकेशन भी 11 सितंबर को जारी किया गया था. इनमें उत्तर प्रदेश के पांच और राजस्थान के तीन मेडिकल कॉलेज थे. कौशांबी, लखीमपुर खीरी, गोंडा, चंदौली और औरैया मेडिकल कॉलेज यूपी के थे. जबकि राजस्थान के नागौर, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा सूची में शामिल थे वहीं झुंझुनू को पहले ही शामिल कर लिया गया था.
एक्सपर्ट मिश्रा के अनुसार मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने 12 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज दूसरे राउंड की काउंसलिंग में जोड़े हैं. इस हिसाब से जहां पर दूसरे राउंड की सीट मैट्रिक्स में करीब 6200 के आसपास एमबीबीएस की सरकारी सीट हैं. करीब 200 की बढ़ोतरी होने के साथ 6400 हो जाएगी. वही राजस्थान की काउंसलिंग की बात की जाए तो 4 नए कॉलेजों को मान्यता दी गई है. दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 300 के आसपास सरकारी मेडिकल कॉलेज की नई सीट भी जुड़ जाएगी.