लखनऊ: भगवान राम की नगरी अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित चार श्रद्धालुओं को पहुंचने में देरी हो गई. इसके चलते उन्हें बस स्टेशन पर ही ठहरना पड़ा. इस दौरान अवध बस स्टेशन (Avadh Bus Station) पर एलईडी के माध्यम से उन्होंने पूरा कार्यक्रम वहीं से लाइव देखा. अब ये आमंत्रित श्रद्धालु मंगलवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे. इसके बाद रामनगरी अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करेंगे.
अवध बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) मनोज शर्मा ने बताया कि तीन श्रद्धालु गुजरात से और एक महिला श्रद्धालु कर्नाटक से आई थीं. ये लोग अवध बस स्टेशन पर सुबह करीब पौने 11 बजे पहुंचे थे. इन सभी का कहना था कि ट्रेन से आये हैं. देर होने की वजह से वे अयोध्या नहीं जा पाए. हालांकि बस स्टेशन पर ही उन्होंने अयोध्या का पूरा कार्यक्रम लाइव देखा. उसके बाद वे यहां से रवाना हो गए. ये सभी श्रद्धालु अब दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे.
24 जनवरी को ड्राइवर डे, सेफ वाहन चलाने पर यात्री कहेंगे धन्यवाद: आगामी 24 जनवरी को देश भर के राज्य सड़क परिवहन संघ 24 जनवरी को ड्राइवर डे मनाने की तैयारी कर रहा है. यूपी रोडवेज की तरफ से भी सड़क सुरक्षा पहल के तहत 24 जनवरी को चालक दिवस मनाने का निर्देश चालक और कर्मियों को दिया गया है. इस दिन चालकों को सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के लिए अधिकारी धन्यवाद करेंगे. सुरक्षित बस चलाने पर यात्री बस चालकों को धन्यवाद कहने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे.
इस दिन रैलियां निकाली जाएंगी. मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) राम सिंह वर्मा ने बताया कि देश में सड़कें और हाइवे के निर्माण के साथ वाहनों की संख्या में भी कई गुना इजाफा हो गया है. परिवहन निगम के चालक, छात्रों, यात्रियों व पर्यटकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या आए मेहमानों को दिया जाएगा ये महाप्रसादम, इसमें शामिल होगा यह खास उपहार