ETV Bharat / bharat

'अयोध्या हारे नहीं जीते हैं, केवल 1 फीसद मतों में आई कमी, विपक्ष ने किया दुष्प्रचार', दून पहुंचकर बोले बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा - BJP Performance in Uttar Pradesh

Former UP deputy CM Dinesh Sharma Reaches Dehradun, BJP low performance in Uttar Pradesh: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर जरूर उभरी है लेकिन देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी को सबसे बड़ा धक्का लगा है. देशभर में सबसे अधिक सीटों का नुकसान बीजेपी को यूपी में ही हुआ है. हालांकि, बीजेपी मानती है कि ये कोई बड़ा नुकसान नहीं है और उनके वोट प्रतिशत में केवल 1 फीसदी की ही कमी आई है. इसके साथ ही देहरादून पहुंचे यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष के दुष्प्रचार को भी यूपी में पीछे रहने का एक बड़ा कारण बताया है.

Former UP Deputy CM Dinesh Sharma
यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 7:02 PM IST

यूपी में बीजेपी के खराब परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया देते पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा. (ETV Bharat)

देहरादून: मंगलवार को यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा देहरादून पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

UP में केवल 1 फीसदी मतों में आई कमी: देहरादून पहुंचे उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शर्मा से जब यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान खराब प्रदर्शन को लेकर के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता से भारतीय जनता पार्टी को भरपूर प्यार मिला है और अगर लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को देखा जाए तो पार्टी को पिछले चुनाव जितना ही मत मिला है. उसमें केवल एक फीसदी कमी आई है.

इसके अलावा ओवरऑल चुनाव के अन्य मुद्दों को देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण के अलावा कई और ऐसे फैक्टर हैं जिनकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

UP में खराब प्रदर्शन पर पार्टी लगातार कर रही समीक्षा: देश के सबसे बड़े राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर दिनेश शर्मा ने कहा कि इसको लेकर पार्टी लगातार समीक्षा कर रही है. उन्होंने विपक्ष संगठन पर बोला कि विपक्ष ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन उसके बावजूद भी वो भारतीय जनता पार्टी जितने सीटें भी लेकर नहीं आ सके. इससे पता लगता है कि जनता में उनकी स्वीकार्यता बिल्कुल भी नहीं है.

शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, ये भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के लोगों ने मिलकर तमाम तरह के दुष्प्रचार किए जिसमें कहा गया कि अगर भाजपा 400 पार करती है तो संविधान बदल देगी. इसके अलावा जातिवाद को लेकर भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, यही वजह है कि पार्टी को उत्तर प्रदेश में नुकसान हुआ.

हारे नहीं बल्कि अयोध्या विधानसभा में आगे रही भाजपा: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से हार पर राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा का कहना है कि फैजाबाद लोकसभा सीट में अयोध्या विधानसभा भी आती है जहां भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, लेकिन कुछ विधानसभा सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है जहां 2022 विधानसभा चुनावों में भी पार्टी को कम वोट मिले थे.

उन्होंने कहा कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर सरकार में बहुत से विकास कार्य किए हैं फिर भी जिन कारणों से पार्टी को हार मिली है लोगों के बीच जाकर उन कारणों का पता लगाया जाएगा. दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनावी मंथन करने के बाद इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि वोट कम पड़ने की वजह गर्मी है या फिर विपक्षी दलों का दुष्प्रचार.

ये भी पढ़ें-

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल में सिर्फ एक पद मिलने से उत्तराखंड के दिग्गज निराश, कांग्रेस ने बताया पक्षपात, जानें क्या हैं राज्य में चर्चाएं
  2. जीत की हैट्रिक का अजय टम्टा को मिला ईनाम, मोदी 3.0 कैबिनेट में हुए शामिल, ऐसी रही पॉलिटिकल हिस्ट्री

यूपी में बीजेपी के खराब परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया देते पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा. (ETV Bharat)

देहरादून: मंगलवार को यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा देहरादून पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

UP में केवल 1 फीसदी मतों में आई कमी: देहरादून पहुंचे उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शर्मा से जब यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान खराब प्रदर्शन को लेकर के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता से भारतीय जनता पार्टी को भरपूर प्यार मिला है और अगर लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को देखा जाए तो पार्टी को पिछले चुनाव जितना ही मत मिला है. उसमें केवल एक फीसदी कमी आई है.

इसके अलावा ओवरऑल चुनाव के अन्य मुद्दों को देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण के अलावा कई और ऐसे फैक्टर हैं जिनकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

UP में खराब प्रदर्शन पर पार्टी लगातार कर रही समीक्षा: देश के सबसे बड़े राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर दिनेश शर्मा ने कहा कि इसको लेकर पार्टी लगातार समीक्षा कर रही है. उन्होंने विपक्ष संगठन पर बोला कि विपक्ष ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन उसके बावजूद भी वो भारतीय जनता पार्टी जितने सीटें भी लेकर नहीं आ सके. इससे पता लगता है कि जनता में उनकी स्वीकार्यता बिल्कुल भी नहीं है.

शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, ये भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के लोगों ने मिलकर तमाम तरह के दुष्प्रचार किए जिसमें कहा गया कि अगर भाजपा 400 पार करती है तो संविधान बदल देगी. इसके अलावा जातिवाद को लेकर भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, यही वजह है कि पार्टी को उत्तर प्रदेश में नुकसान हुआ.

हारे नहीं बल्कि अयोध्या विधानसभा में आगे रही भाजपा: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से हार पर राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा का कहना है कि फैजाबाद लोकसभा सीट में अयोध्या विधानसभा भी आती है जहां भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, लेकिन कुछ विधानसभा सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है जहां 2022 विधानसभा चुनावों में भी पार्टी को कम वोट मिले थे.

उन्होंने कहा कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर सरकार में बहुत से विकास कार्य किए हैं फिर भी जिन कारणों से पार्टी को हार मिली है लोगों के बीच जाकर उन कारणों का पता लगाया जाएगा. दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनावी मंथन करने के बाद इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि वोट कम पड़ने की वजह गर्मी है या फिर विपक्षी दलों का दुष्प्रचार.

ये भी पढ़ें-

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल में सिर्फ एक पद मिलने से उत्तराखंड के दिग्गज निराश, कांग्रेस ने बताया पक्षपात, जानें क्या हैं राज्य में चर्चाएं
  2. जीत की हैट्रिक का अजय टम्टा को मिला ईनाम, मोदी 3.0 कैबिनेट में हुए शामिल, ऐसी रही पॉलिटिकल हिस्ट्री
Last Updated : Jun 11, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.