बूंदी. जिले के नमाना क्षेत्र में कर्जे के दबाव में आकर शराब कारोबारी और बूंदी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने आत्महत्या कर ली. लोगों ने युवक को देखा तो उसे बूंदी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का सामने आया है. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक कर्जे से काफी परेशान था.
पुलिस के अनुसार नमाना निवासी महेन्द्र सिंह सोलंकी (45 वर्ष) सोमवार सुबह 11 बजे घर से निकला था. बाद में आत्महत्या करने की सूचना मिली. मृतक के शव का बूंदी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें : विवाहिता ने की आत्महत्या, ढाई साल पहले हुआ था विवाह - woman committed suicide
कर्जे का दबाव सहन नहीं कर पाया : नमाना एसएचओ धर्माराम चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का सामने आया है. यह बात भी सामने आई है कि मृतक कर्जे के दबाव में था. उधार वाले ब्याज सहित उधारी के रुपयों का तकाजा कर रहे थे. मृतक शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था. फिलहाल, मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रहे हैं, ताकि मृतक की किन-किन लोगों से बातचीत हुई, इसकी जानकारी मिल सके. पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. अब आगे देखने वाली बात होगी कि पुलिस जांच में और क्या-क्या खुलासे सामने आते हैं.