नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने राजधानी दिल्ली में रविवार को मेट्रो में सफर किया. सफर के दौरान डीएमआरसी के अधिकारी भी मौजूद रहे. एचडी देवगौड़ा ने मेट्रो के अधिकारियों से बातचीत भी की.
दरअसल, अभी संसद में मानसून सत्र चल रहा है. देश भर से नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय भी गए थे, जहां पर उन्होंने संग्रहालय को देखा था. रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों से बातचीत की. एचडी देवगौड़ा के मेट्रो में सफर करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे. मेट्रो के कोच में पुलिसकर्मी तैनात दिखे. जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो.
#WATCH | Delhi: Former PM and JD(S) national president HD Deve Gowda says, " ...today i travelled in the delhi metro to see how this facility is helping my brothers and sisters here...i want to express my sincere thanks to the administration for accompanying me..." https://t.co/LQagToL3oe pic.twitter.com/gbCAo0kf00
— ANI (@ANI) August 4, 2024
पहले भी मेट्रो में सफर करते आ रहे हैं नेता: दिल्ली मेट्रो दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए लाइफ लाइन बन चुकी है. दिल्ली मेट्रो में वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार सफर कर चुके हैं. उन्होंने सफर के दौरान कई बार यात्रियों से भी बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना. वर्ष 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने 24 दिसंबर 2002 को डीएमआरसी के पहले कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.
- ये भी पढ़ें: Good News! दिल्ली AIIMS में मरीजों की सुविधा के लिए चलेंगी AC ई-बसें, जानिए- और क्या मिलने जा रहीं सुविधाएं
अटल बिहारी वाजपेई दिल्ली मेट्रो के पहले यात्री थे. उन्होंने दिल्ली मेट्रो का पहला टिकट खरीदा था. तब अटल बिहारी वाजपेई के साथ दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, तत्कालीन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री अनंत कुमार, डीएमआरसी के प्रमुख श्रीधर और मेट्रो के अध्यक्ष मदनलाल खुराना ने भी सफर किया था.