चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन का निधन हो गया है. शनिवार को मोहाली के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. 83 साल के हरमोहन धवन लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज मोहाली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. शनिवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. चंडीगढ़ की सियासत में हरमोहन धवन का बहुत बड़ा सियासी कद था. हरमोहन धवन चंडीगढ़ की सियासत में एक निर्विवाद नेता के तौर पर भी जाने जाते थे.
हरमोहन धवन की चंडीगढ़ शहर के अंदर तो अच्छी पैठ थी ही, साथ ही गरीबों के बीच भी उनकी छवि एक शानदार नेता के तौर पर थी. हरमोहन धवन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रह चुके हैं. हरमोहन धवन कई राष्ट्रीय पार्टियों में रहे. जिनमें कांग्रेस, बसपा बाद में बीजेपी में शामिल हुए थे. फिलहाल हरमोहन धवन आम आदमी पार्टी से जुड़े थे.
हरमोहन धवन एक भारतीय राजनीतिज्ञ और चंडीगढ़ से सांसद रहे. उनका जन्म 14 जुलाई 1940 को फतेहजंग, जिला कैम्बलपुर (अब पश्चिमी पाकिस्तान में) में हुआ था. 1947 में भारत के विभाजन के बाद, उनका परिवार अंबाला छावनी में स्थानांतरित हो गया, जहां उन्होंने बीडी हाई स्कूल से मैट्रिक और एसडी कॉलेज से इंटरमीडिएट किया.
1977 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और दिवंगत प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर ने उनका मार्गदर्शन किया. वो 1981 में जनता पार्टी के अध्यक्ष बने. इस दौरान उन्होंने दलितों के कल्याण के लिए काम किया और उनके लिए 10 से अधिक बार जेल गए. 1989 में वो चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में चुने गए और स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर की सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बने.