ETV Bharat / bharat

'पैसे ठिकाने लगाने के लिए बनाई गई थीं दो कंपनियां' ED की रडार पर कैसे आया लालू परिवार, जानें

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब्स मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती और लालू यादव की बेटी हेमा यादव आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं. जहां उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है. आईये जानते हैं क्या है, ये पूरा मामला..

Land For Job Scam
Land For Job Scam
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 9:09 AM IST

Updated : Feb 9, 2024, 12:57 PM IST

पटनाः बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी आज अपनी दो बेटियों के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिर हुईं. पूर्व सीएम राबड़ी देवी कल बुधवार की शाम ही दिल्ली पहुंच गईं थीं, जहां आज वो सांसद मीसा भारती और अपनी बेटी हेमा यादव के साथ कोर्ट पहुंची. कोर्ट ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी को मिली अंतरिम जमानतः अपको बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी को ईडी ने पटना में ही आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से 10 घंटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 30 जनवरी को 8 घंटे तक पूछताछ की थी. कोर्ट ने 1 फरवरी को ही लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ओर दो बेटियों को आज पेश होने के लिए समन जारी किया था. कोर्ट ने इस मामले में कई अन्य आरोपियों को भी पेश होने के लिए समन भेजा था.

600 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोपः ईडी ने 8 जनवरी को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत राबड़ी देवी, मीसा भारती, अमित कत्याल, हेमा यादव, ह्दयानंद चौधरी के साथ ही दो कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद मामले में आज राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेश हुई. इस मामले में चार्जशीट के मुताबिक लालू परिवार पर 600 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

सीबीआई ने दाखिल किया था आरोप: दरअसल इस मामले में अब ईडी सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है, जिसमें आरोप लगाया गया कि वर्ष 2004 से 2009 तक जब लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तब उन्होंने मंत्री रहते रेलवे के ग्रुप डी में जमीन लेकर नौकरियां दी थीं. यानी अभ्यर्थियों से नौकरी के बदले घूस में जमीन ली गई थी.

मुश्किल में लालू यादव परिवार: वहीं ईडी ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि लालू यादव के परिवार के सदस्य पीसी में आरोपी बनाए गए राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव को अभ्यर्थियों के परिवार से मामूली रकम पर जमीन के पार्सल मिले थे. उधर सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से कहा है कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक पूरक आरोप पत्र दायर करने वाली है. यानी इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार को अभी कोई राहत मिलने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ेंः

10 घंटे तक चली लालू यादव से पूछताछ, ED अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में किया सवाल-जवाब

'हेमा यादव को ट्रांसफर की गई जमीन', चिट्ठी में राबड़ी देवी का नाम, ED का बड़ा खुलासा

ED के दूसरे समन पर भी तेजस्वी की उपस्थिति पर संशय, 5 जनवरी को पेशी

'लालू यादव से सीधा मुकाबला नहीं कर सकती BJP, इसीलिए ED के माध्यम से परेशान कर रही', RJD का बड़ा आरोप

पटनाः बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी आज अपनी दो बेटियों के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिर हुईं. पूर्व सीएम राबड़ी देवी कल बुधवार की शाम ही दिल्ली पहुंच गईं थीं, जहां आज वो सांसद मीसा भारती और अपनी बेटी हेमा यादव के साथ कोर्ट पहुंची. कोर्ट ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी को मिली अंतरिम जमानतः अपको बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी को ईडी ने पटना में ही आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से 10 घंटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 30 जनवरी को 8 घंटे तक पूछताछ की थी. कोर्ट ने 1 फरवरी को ही लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ओर दो बेटियों को आज पेश होने के लिए समन जारी किया था. कोर्ट ने इस मामले में कई अन्य आरोपियों को भी पेश होने के लिए समन भेजा था.

600 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोपः ईडी ने 8 जनवरी को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत राबड़ी देवी, मीसा भारती, अमित कत्याल, हेमा यादव, ह्दयानंद चौधरी के साथ ही दो कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद मामले में आज राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेश हुई. इस मामले में चार्जशीट के मुताबिक लालू परिवार पर 600 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

सीबीआई ने दाखिल किया था आरोप: दरअसल इस मामले में अब ईडी सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है, जिसमें आरोप लगाया गया कि वर्ष 2004 से 2009 तक जब लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तब उन्होंने मंत्री रहते रेलवे के ग्रुप डी में जमीन लेकर नौकरियां दी थीं. यानी अभ्यर्थियों से नौकरी के बदले घूस में जमीन ली गई थी.

मुश्किल में लालू यादव परिवार: वहीं ईडी ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि लालू यादव के परिवार के सदस्य पीसी में आरोपी बनाए गए राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव को अभ्यर्थियों के परिवार से मामूली रकम पर जमीन के पार्सल मिले थे. उधर सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से कहा है कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक पूरक आरोप पत्र दायर करने वाली है. यानी इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार को अभी कोई राहत मिलने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ेंः

10 घंटे तक चली लालू यादव से पूछताछ, ED अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में किया सवाल-जवाब

'हेमा यादव को ट्रांसफर की गई जमीन', चिट्ठी में राबड़ी देवी का नाम, ED का बड़ा खुलासा

ED के दूसरे समन पर भी तेजस्वी की उपस्थिति पर संशय, 5 जनवरी को पेशी

'लालू यादव से सीधा मुकाबला नहीं कर सकती BJP, इसीलिए ED के माध्यम से परेशान कर रही', RJD का बड़ा आरोप

Last Updated : Feb 9, 2024, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.