कोझिकोड: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व बैंक मैनेजर माधा जयकुमार को वडकारा शाखा से 26 किलो सोना चोरी करने के मामले में कोर्ट ने रिमांड पर भेज दिया है. क्राइम ब्रांच वडकारा लाए गए संदिग्ध को हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है. तमिलनाडु का मूल निवासी माधा अधिकारियों से चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद उसे तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया था. वह अपनी पत्नी और एक दोस्त के साथ कर्नाटक के रास्ते तेलंगाना आया था और जब उसे पकड़ा गया तो वह महाराष्ट्र में घुसने की कोशिश कर रहा था.
माधा को उस समय पकड़ा गया जब वह तेलंगाना में नया मोबाइल सिम कार्ड खरीद रहा था. वह नया आधार कार्ड बनवाने की फिराक में भी था, लेकिन जब उसका बायोमेट्रिक डेटा इकट्ठा किया जा रहा था, तो वहां के कर्मचारियों को उस पर शक हो गया. नतीजतन, आधार कर्मचारियों ने उसे हिरासत में ले लिया.
माधा ने की भागने की कोशिश
जब माधा को एहसास हुआ कि कर्मचारियों ने उसकी पहचान कर ली है, तो उसने वहां से भागने की कोशिश की. हालांकि, आधार एजेंसी के कर्मचारियों ने उसे काबू कर लिया और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही तेलंगाना पुलिस ने आकर उसे हिरासत में ले लिया और फिर केरल पुलिस को इसकी जानकारी दी.
19 अगस्त की सुबह केरल पुलिस तेलंगाना पहुंची और आरोपी को हवाई जहाज से कोझिकोड ले गई. उसकी पत्नी को भी साथ लाया गया. पुलिस जांच कर रही है कि क्या उसे (पत्नी) धोखाधड़ी के बारे में पता था. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बैंक के 46 लॉकअप से 26 किलोग्राम सोना चोरी हो गया है.
मामले की होगी जांच
जांच दल बैंक के रजिस्टरों की जांच करेगा. फिलहाल बैंक के वित्तीय संस्थान के बारे में डिटेल जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने वित्तीय संस्थान के मैनेजर को तलब किया है. उनके अन्य लेन-देन की भी जांच की जाएगी. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर से भी जल्द ही पूछताछ की जाएगी. जांच टीम यह भी पता लगा रही है कि धोखाधड़ी करने में आरोपियों की किसी और ने मदद की थी या नहीं.
पुलिस को उम्मीद है कि संदिग्ध को हिरासत में लेने और उससे पूछताछ करने के बाद धोखाधड़ी का पूरी तरह से खुलासा हो जाएगा. वे उन व्यक्तियों की सूची भी तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने बैंक से बड़े कृषि ऋण प्राप्त किए हैं और यह जांचने की योजना बना रहे हैं कि क्या इन ऋणों का दुरुपयोग अत्यधिक ब्याज का भुगतान करने के लिए किया गया था.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बदलापुर में दो बच्चियों का यौन शोषण, गुस्साए लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन