नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से ही हालात बेहद खराब हैं. आए दिन यहां अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है. हिंदुओं और मंदिरों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे. इसी बीच आज सोमवार 9 दिसंबर को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश के दौरे पर हैं. इसीक्रम में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की.
इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ढाका में बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीम उद्दीन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इससे पहले उन्होंने ढाका में उनका स्वागत किया. वार्ता के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि आज की चर्चाओं ने हम दोनों नेताओं को अपने संबंधों पर विचार करने का अवसर दिया और मैं आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ स्पष्ट, स्पष्ट और रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान के अवसर की सराहना करता हूं.
Indian Foreign Secretary Vikram Misri Monday said New Delhi will increase engagements with Dhaka as he called on Bangladesh Chief Adviser Professor Muhammad Yunus in Dhaka: Press Secretary to CA pic.twitter.com/q8tyR4hOeg
— ANI (@ANI) December 9, 2024
उन्होंने आगे कहा कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है. मैंने आज बांग्लादेश प्राधिकरण की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा को रेखांकित भी किया है. इसके बाद विक्रम मिस्री बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के साथ वार्ता कर रहे हैं.
#WATCH | Dhaka, Bangladesh | Foreign Secretary Vikram Misri says, " ...today's discussions have given both of us the opportunity to take stock of our relations and i appreciate the opportunity today to have had a frank, candid and constructive exchange of views with all my… https://t.co/fSx7p5UDpw pic.twitter.com/ZGqJNqkXKy
— ANI (@ANI) December 9, 2024
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की.
#WATCH | Dhaka: After meeting Foreign Adviser Md. Touhid Hossain of Bangladesh, Foreign Secretary Vikram Misri says, " ... we also discussed recent developments and i conveyed our concerns including those related to the safety and welfare of minorities... we also discussed… pic.twitter.com/FUXzwluzqs
— ANI (@ANI) December 9, 2024
विक्रम मिस्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे अपनी 12 घंटे की यात्रा के दौरान यहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले मिस्री अपने समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन और विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ एक बैठक करेंगे. इस बैठक मे वे हिंदुओं और मंदिरों को जबरन निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठाएंगे. बता दें, अगस्त में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के 15 साल के शासन के बाद व्यापक विद्रोह के बाद नई दिल्ली से यह उनकी पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.
Bangladesh | Foreign Secretary Vikram Misri holds a delegation-level talk with Bangladeshi counterpart Md. Jashim Uddin, in Dhaka
— ANI (@ANI) December 9, 2024
(Pics Source - Bangladesh MoFA) pic.twitter.com/dRFPKU5cY9
वहीं, बांग्लादेश अपनी ओर से हसीना को भारत द्वारा शरण दिए जाने पर अपनी चिंताएं व्यक्त कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने यूनुस ने कहा था कि उनकी सरकार भारत से हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेगी. अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ संबंध गंभीर तनाव में आ गए थे. हसीना के भारत में शरण लेने के कुछ दिनों बाद ही यूनुस सत्ता में आए थे.
Bangladesh | Foreign Secretary Vikram Misri received by his Bangladeshi counterpart Md. Jashim Uddin, in Dhaka
— ANI (@ANI) December 9, 2024
(Pics Source - Bangladesh MoFA) pic.twitter.com/8TRdNRsSRb
हाल के सप्ताहों में हिंदुओं पर हमलों और हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के कारण संबंध और बिगड़ गए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे नई दिल्ली में गहरी चिंता पैदा हो गई है. इससे पहले 29 नवंबर को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मामले पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है - अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
पढ़ें: बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन मंदिर में लगाई आग, मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई