उत्तराखंड: 10 मई से शुरू होने जा रही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं. सड़कों, परिवहन, चिकित्सा, खान-पान और यात्रियों के ठहरने के इंतजाम को व्यवस्थित किया जा रहा है. अगर आप भी चारधाम यात्रा 2024 पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपका विशेष स्वागत होने वाला है.
चारधाम यात्रियों पर होगी पुष्प वर्षा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो जाएगी. इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की गई है. सभी विभागों ने इसको लेकर अपनी-अपनी भूमिका तैयार कर ली है. देवभूमि उत्तराखंड में देश-दुनिया से लोग आते हैं. इसके लिए सड़कें अच्छी हों, इसलिए तमाम बातों पर चर्चा हुई. हर साल की तरह इस साल भी, भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों पर शुरू की थी पुष्प वर्षा: बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करनी शुरू की थी. उसके बाद ये पुष्प वर्षा कार्यक्रम इतना फेमस हुआ कि उत्तराखंड ने भी इसे अपना लिया. चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार भी यहां आने वाले तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करती है. इससे चारधाम दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्री खुद को उत्तराखंड का विशेष मेहमान समझते हैं, उनकी चारधाम में श्रद्धा बढ़ने के साथ वो उत्तराखंड से सुनहरी यादें लेकर लौटते हैं और अपने प्रदेश जाकर इस बात का प्रचार-प्रसार करते हैं.
10 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा 2024: बताते चलें कि चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है. 10 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया को सनातन धर्म में शुभ कार्यों के लिए विशेष माना जाता है. 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदानाथ धाम के कपाट एक साथ खुलेंगे. 12 मई को मोक्ष धाम बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. अभी तक चारधाम यात्रा पर आने के लिए 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
- चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल, 13 करोड़ की हुई बुकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खास इंतजाम
- चारधाम यात्रा में पहले 15 दिन नहीं होंगे VVIP दर्शन, पार्किंग के लिए 20 जगहें चिन्हित, एप से होगी मॉनिटरिंग
- मॉक ड्रिल कर परखी गई चारधाम यात्रा की तैयारियां, रेस्क्यू फोर्स दुरस्त, संचार व्यवस्था में मिली खामियां
(सोर्स- एएनआई)