ETV Bharat / bharat

बीजापुर में तीन इनामी सहित पांच नक्सलियों का सरेंडर - NAXALITES SURRENDER IN BIJAPUR

बीजापुर में पांच नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है. हथियार डालने वालों में तीन इनामी नक्सली भी हैं.

Niyad Nellnar Scheme
नियाद नेल्लनार योजना की कामयाबी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 9:01 PM IST

बीजापुर: बस्तर में लाल आतंक के मोर्चे पर लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई का असर दिख रहा है. साल 2024 के शुरुआत से लगातार बस्तर संभाग में नक्सलवाद के खिलाफ फोर्स ने ऑपरेशन छेड़ रखी है. इसी का नतीजा है कि इस साल माओवादियों के खिलाफ जंग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. शुक्रवार को नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में एक साथ पांच नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. इसके साथ ही माओवादियों ने खून खराबे से तौबा कर लिया है.

नियाद नेल्लनार योजना के तहत सरेंडर: बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया है कि नक्सलियों नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. इसमें एक आठ लाख का पीएलजीए सदस्य भी है. इसके अलावा दो और इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. कुल 11 लाख के इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नियद नेल्लानार का अर्थ होता है आपका अच्छा गांव. इस योजना की वजह से नक्सली प्रभावित हुए और हथियार डालने का फैसला लिया.

बीजापुर पुलिस मुख्यालय में नक्सलियों का सरेंडर (ETV BHARAT)

सरेंडर करने वाले नक्सलियों की डिटेल जानकारी: जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें संतू कोडमे पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 2 का एक्टिव मेंबर है. इसके ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह साल 2013 में नक्सल संगठन से जुड़ा. साल 2017 में मिमना नक्सली हमले में यह शामिल था. जिसमें 17 सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए थे. उसके बाद यह साल 2020 के नादपल्ली नक्सली हमले में भी शामिल था. इसमें तीन जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा नक्सली पायकू पुनेम ने भी सरेंडर किया है. वह गंगालूर क्षेत्र समिति का सदस्य है. पदेडा जनताना सरकार टीम के प्रमुख गुड्डू हपका ने भी हथियार डाले हैं. पायकू पुनेम पर दो लाख और गुड्डु हपका पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Surrender Of Dreaded Naxalite
खूंखार नक्सली का सरेंडर (ETV BHARAT)

संतू कोड़मे नक्सली को लेकर एक और खुलासा हुआ है कि यह साल 2020 में बैलाडिला प्लांट से बारूद लूटने की घटना में भी शामिल था.पुनेम साल 2020 में पीड़िया के लेकामपारा में जनअदालत लगाकर 04 ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था. नक्सली गुड्डु हपका लगातार सड़क मार्ग बाधित करने और आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल रहा है. सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. नक्सलियों की प्रताड़ना से तंग आकर इन्होंने सरेंडर किया है.इन्होंने सुरक्षाबलों और बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर किया है - सुदीप सरकार, ASP

BIJAPUR NEWS
बीजापुर पुलिस मुख्यालय में किया सरेंडर (ETV BHARAT)

सरेंडर करने वाले अन्य नक्सली की जानकारी: सरेंडर करने वाले अन्य नक्सलियों में सोमारू माडवी और भीमा कश्यप शामिल हैं. इनमें सोमारू माडवी साल 2023 में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था. जबकि भीमा कश्यप साल 2021 में नक्सल संगठन से जुड़ा था. सभी नक्सलियों को शासन की योजनाओं के तहत मदद मुहैया कराई जाएगी. अभी इन्हें 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर कामयाबी: इस साल बस्तर में नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस साल बीजापुर में 189 नक्सली हिंसा से तौबा कर चुके हैं. अब तक पूरे जिले में कुल 473 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह लाल आतंक के मोर्चे पर लगातार पुलिस फोर्स को कामयाबी मिल रही है.

कोयलीबेड़ा में फोर्स के आगे नक्सलियों ने टेके घुटने, डीआरजी बीएसएफ ने जब्त की नक्सल सामग्री

बीजापुर में 2 पूर्व सरपंच की अपहरण के बाद हत्या, लाश के पास मिले नक्सली पर्चे

बीजापुर के पामेड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , दो जवान घायल

बीजापुर: बस्तर में लाल आतंक के मोर्चे पर लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई का असर दिख रहा है. साल 2024 के शुरुआत से लगातार बस्तर संभाग में नक्सलवाद के खिलाफ फोर्स ने ऑपरेशन छेड़ रखी है. इसी का नतीजा है कि इस साल माओवादियों के खिलाफ जंग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. शुक्रवार को नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में एक साथ पांच नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. इसके साथ ही माओवादियों ने खून खराबे से तौबा कर लिया है.

नियाद नेल्लनार योजना के तहत सरेंडर: बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया है कि नक्सलियों नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. इसमें एक आठ लाख का पीएलजीए सदस्य भी है. इसके अलावा दो और इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. कुल 11 लाख के इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नियद नेल्लानार का अर्थ होता है आपका अच्छा गांव. इस योजना की वजह से नक्सली प्रभावित हुए और हथियार डालने का फैसला लिया.

बीजापुर पुलिस मुख्यालय में नक्सलियों का सरेंडर (ETV BHARAT)

सरेंडर करने वाले नक्सलियों की डिटेल जानकारी: जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें संतू कोडमे पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 2 का एक्टिव मेंबर है. इसके ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह साल 2013 में नक्सल संगठन से जुड़ा. साल 2017 में मिमना नक्सली हमले में यह शामिल था. जिसमें 17 सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए थे. उसके बाद यह साल 2020 के नादपल्ली नक्सली हमले में भी शामिल था. इसमें तीन जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा नक्सली पायकू पुनेम ने भी सरेंडर किया है. वह गंगालूर क्षेत्र समिति का सदस्य है. पदेडा जनताना सरकार टीम के प्रमुख गुड्डू हपका ने भी हथियार डाले हैं. पायकू पुनेम पर दो लाख और गुड्डु हपका पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Surrender Of Dreaded Naxalite
खूंखार नक्सली का सरेंडर (ETV BHARAT)

संतू कोड़मे नक्सली को लेकर एक और खुलासा हुआ है कि यह साल 2020 में बैलाडिला प्लांट से बारूद लूटने की घटना में भी शामिल था.पुनेम साल 2020 में पीड़िया के लेकामपारा में जनअदालत लगाकर 04 ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था. नक्सली गुड्डु हपका लगातार सड़क मार्ग बाधित करने और आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल रहा है. सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. नक्सलियों की प्रताड़ना से तंग आकर इन्होंने सरेंडर किया है.इन्होंने सुरक्षाबलों और बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर किया है - सुदीप सरकार, ASP

BIJAPUR NEWS
बीजापुर पुलिस मुख्यालय में किया सरेंडर (ETV BHARAT)

सरेंडर करने वाले अन्य नक्सली की जानकारी: सरेंडर करने वाले अन्य नक्सलियों में सोमारू माडवी और भीमा कश्यप शामिल हैं. इनमें सोमारू माडवी साल 2023 में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था. जबकि भीमा कश्यप साल 2021 में नक्सल संगठन से जुड़ा था. सभी नक्सलियों को शासन की योजनाओं के तहत मदद मुहैया कराई जाएगी. अभी इन्हें 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर कामयाबी: इस साल बस्तर में नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस साल बीजापुर में 189 नक्सली हिंसा से तौबा कर चुके हैं. अब तक पूरे जिले में कुल 473 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह लाल आतंक के मोर्चे पर लगातार पुलिस फोर्स को कामयाबी मिल रही है.

कोयलीबेड़ा में फोर्स के आगे नक्सलियों ने टेके घुटने, डीआरजी बीएसएफ ने जब्त की नक्सल सामग्री

बीजापुर में 2 पूर्व सरपंच की अपहरण के बाद हत्या, लाश के पास मिले नक्सली पर्चे

बीजापुर के पामेड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , दो जवान घायल

Last Updated : Dec 6, 2024, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.