ETV Bharat / bharat

बीजापुर के मुतवेंडी सुरक्षा कैंप के पास मिला पांच किलो का आईईडी, एरिया डोमिनेशन पर निकली थी फोर्स

जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने सुरक्षा कैंप के रास्ते में बम प्लांट किया था. समय रहते जवानों ने उसे डिफ्यूज कर दिया.

Five kg IED found near Mutvendi camp
जवानों ने आईईडी को किया डिफ्यूज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

बीजापुर: गंगालूर थाना इलाके में सर्चिंग के दौरान जवान बाल बाल नक्सलियों के एंबुश में फंसने से बच गए. दरअसल सुरक्षा कैंप मुतवेंडी से डीआरजी , कोबरा बटलियन, सीआरपीएफ और बीडीएस की टीमें सर्च ऑपरेशन पर निकली. एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान जब संयुक्त टीम मुतवेंडी के आगे बढ़ी तो उसे खतरा महसूस हुआ. जवानों ने जब गौर से देखा को पाया कि वहां पर नक्सलियों ने स्पाइक्स और आईईडी प्लांट कर रखे हैं. जवानों ने बड़ी बहादुरी के साथ बम को मौके से बरामद कर निकाल लिया.

नक्सलियों का लगाया आईईडी बरामद: एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने बम लगाया था. जवानों ने समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर में लगातार जवान नक्सलियों को पीछे की ओर धकेल रहे हैं. लगातार खुल रहे सुरक्षा कैंपों के चलते भी नक्सलियों के पैर उखड़ते जा रहे हैं. इसी घबराहट में माओवादी जवानों को निशाना बनाने की कोशिश में लगे हैं.

जवानों ने आईईडी को किया डिफ्यूज (ETV Bharat)

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में बड़े पैमाने पर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम विष्णु देव साय ने साफ किया है कि साल 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. फोर्स लगातार नक्सलियों के सेफ जोन में जाकर बड़े बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर के बाद से नक्सली और बौखलाए हुए हैं. बस्तर के ग्रामीण भी माओवादियों की हिंसा से परेशान हैं. बस्तर के लोग भी अब विकास चाहते हैं. नक्सली अपने घटते जनाधार से भी डरे हुए हैं.

मदनवाड़ा एनकाउंटर में लूटे गए हथियारों का नक्सली कर रहे इस्तेमाल, थुलथुली मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा
Madanwada Naxalite Attack Anniversary: मदनवाड़ा नक्सली हमले की बरसी, शहीदों को दुर्ग में दी गई श्रद्धांजलि
Sannu Mandavi Surrendered: 45 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली सन्नू मंडावी ने किया सरेंडर, मदनवाड़ा कैंप हमले में भी था शामिल

बीजापुर: गंगालूर थाना इलाके में सर्चिंग के दौरान जवान बाल बाल नक्सलियों के एंबुश में फंसने से बच गए. दरअसल सुरक्षा कैंप मुतवेंडी से डीआरजी , कोबरा बटलियन, सीआरपीएफ और बीडीएस की टीमें सर्च ऑपरेशन पर निकली. एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान जब संयुक्त टीम मुतवेंडी के आगे बढ़ी तो उसे खतरा महसूस हुआ. जवानों ने जब गौर से देखा को पाया कि वहां पर नक्सलियों ने स्पाइक्स और आईईडी प्लांट कर रखे हैं. जवानों ने बड़ी बहादुरी के साथ बम को मौके से बरामद कर निकाल लिया.

नक्सलियों का लगाया आईईडी बरामद: एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने बम लगाया था. जवानों ने समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर में लगातार जवान नक्सलियों को पीछे की ओर धकेल रहे हैं. लगातार खुल रहे सुरक्षा कैंपों के चलते भी नक्सलियों के पैर उखड़ते जा रहे हैं. इसी घबराहट में माओवादी जवानों को निशाना बनाने की कोशिश में लगे हैं.

जवानों ने आईईडी को किया डिफ्यूज (ETV Bharat)

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में बड़े पैमाने पर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम विष्णु देव साय ने साफ किया है कि साल 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. फोर्स लगातार नक्सलियों के सेफ जोन में जाकर बड़े बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर के बाद से नक्सली और बौखलाए हुए हैं. बस्तर के ग्रामीण भी माओवादियों की हिंसा से परेशान हैं. बस्तर के लोग भी अब विकास चाहते हैं. नक्सली अपने घटते जनाधार से भी डरे हुए हैं.

मदनवाड़ा एनकाउंटर में लूटे गए हथियारों का नक्सली कर रहे इस्तेमाल, थुलथुली मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा
Madanwada Naxalite Attack Anniversary: मदनवाड़ा नक्सली हमले की बरसी, शहीदों को दुर्ग में दी गई श्रद्धांजलि
Sannu Mandavi Surrendered: 45 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली सन्नू मंडावी ने किया सरेंडर, मदनवाड़ा कैंप हमले में भी था शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.