पटना : बिहार में लोकसभा की 40 सीट पर 7 करोड़ 64 लाख 339 मतदाता वोट करेंगे और मनपसंद उम्मीदवार को चुनेंगे. लेकिन सबसे खास है इस साल 7.79 लाख फर्स्ट टाइम वोटर युवा. ऐसे तो 18 से 19 साल के कुल वोटरों की संख्या 9 लाख से अधिक है. वहीं 1.6 करोड़ वैसे वोटर हैं जिनकी उम्र 20 से 29 साल है और फर्स्ट टाइम वाटर हैं. युवा वोटर बिहार की 40 लोकसभा सीटों में अपनी बड़ी भूमिका निभाएंगे.
फर्स्ट टाइम वोटर्स पर किसकी छाप? : एक तरफ तेजस्वी यादव नौकरी, रोजगार को लेकर उन्हें रिझाने में लगे हुए हैं. तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के चेहरा के रूप में अपनी मजबूत उपस्थिति इस बार भी दर्ज कर रहे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ भी कर रहे हैं कि जो युवा वोटर को साध लेगा लोकसभा चुनाव में उसी की जीत होगी. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. पिछले वर्ष की तुलना में 12 लाख 9347 मतदाता नए जुड़े हैं. इसमें से अधिकांश फर्स्ट टाइम वोटर हैं. 18 से 19 साल के 9 लाख 26000 वोटर में से चार लाख से अधिक महिला वोटर हैं.
युवा वोटर्स ने जिसे साधा जीत उसकी : युवा वोटर व नौकरी और रोजगार से प्रभावित है. लेकिन राजद उम्मीदवार को सभी वर्ग के युवा वोटर कितना वोट डालेंगे यह एक बड़ा सवाल है. राजनीतिक विशेषज्ञ रवि उपाध्याय का कहना है कि तेजस्वी यादव के साथ फर्स्ट टाइम और युवा वोटर दिख रहे हैं, उनकी जन विश्वास यात्रा में जो भीड़ है. उसमें अधिकांश युवा की ही है लेकिन चिराग पासवान की सभा में भी अधिकांश युवा ही आते हैं और तय है कि जो भी दल युवा को साध लेगा उसी की जीत होगी.
आरजेडी तेजस्वी यादव को लेकर उत्साहित : यादव वर्ग से आने वाले युवा जो पहली बार वोट डालेंगे पूरी तरह तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़े दिख रहे हैं. कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव अच्छा काम कर रहे हैं. राजद के नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में उमड़ रही भीड़ से उत्साहित हैं. राजद के विधायक रणविजय साहू का कहना है कि तेजस्वी यादव को पूरा देश देख रहा है. बिहार के युवा पूरी तरह से तेजस्वी यादव के साथ है.
नरेंद्र मोदी के साथ युवा- बीजेपी : वहीं, एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान क्या कहना है कि ''अब तो समय बहुत ज्यादा नहीं है. लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा कौन किसके साथ है युवा किसके साथ है, महिला किसके साथ हैं, बुजुर्ग किसके साथ हैं.'' लेकिन बीजेपी नेताओं का दावा है कि ''युवाओं के लिए सबसे ज्यादा काम नरेंद्र मोदी नहीं किया है कोई कुछ भी दावा कर ले युवा नरेंद्र मोदी के साथ हैं.''
60% युवा वोटर अहम : बिहार में 4 करोड़ पुरुष वोटर और 3.64 करोड़ महिला मतदाता हैं. लेकिन जब युवा मतदाताओं की बात करते हैं तो 18 से 49 वर्ष तक 60% से अधिक वोटर हैं. जिनके लिये नौकरी और रोजगार बड़ा मुद्दा है. तेजस्वी यादव 17 महीने नीतीश कुमार के साथ सरकार में थे, लेकिन नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद अब विपक्ष में आ गए हैं. इस 17 महीने में शिक्षक बहाली सहित कई विभागों में जो सरकार की ओर से नौकरी दी गई उसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं और उन उपलब्धियों के सहारे युवा वोटर को साधने में लगे हैं.
युवाओं को रिझाने में जुटे दल : 2019 में बिहार में तेजस्वी यादव ने नौकरी और रोजगार को मुद्दा बनाया था. लेकिन उस समय कोई सफलता नहीं मिली यहां तक की राजद का खाता तक नहीं खुला. नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय के सामने तेजस्वी यादव की एक भी नहीं चली. हालांकि 2020 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को सफलता जरूर मिली और राजद बड़ी पार्टी हो गई. लेकिन सरकार बनाने से दूर रह गई. इस बार फिर से नौकरी, रोजगार के बहाने युवाओं को लुभाने में लगे हैं. अब देखना है नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद राष्ट्र निर्माण गारंटी और राम मंदिर निर्माण जैसे मुद्दों के सामने तेजस्वी का मुद्दा कितना चलता है.
ये भी पढ़ें-