जयपुर. राजधानी जयपुर की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रोजी बारोलिया प्रदेश की पहली पासपोर्ट बनवाने वाली ट्रांसजेंडर बन गई हैं. ट्रांस वुमेन रोजी का कहना है कि एलजीबीटी समुदाय के लिए ये ना सिर्फ एक खुशी की बात है, बल्कि अन्य ट्रांसजेंडर्स के लिए उत्साह और प्रेरणा भी है. जयपुर निवासी रोजी पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और वह अपने जैसे लोगों के बीच काउंसलिंग के जरिए उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित करने का काम भी करती हैं. रोजी ने बताया कि वह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ट्रांसजेंडर्स को जागरूक करने का काम कर रही हैं.
पासपोर्ट की राह में थीं कई मुश्किलें : रोजी ने ईटीवी भारत को बताया कि कैसे उन्हें पासपोर्ट का आवेदन करने में परेशानियों से दो-चार होना पड़ा था. शुरुआत में तो पासपोर्ट बनाने तक से इनकार कर दिया गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वे बताती हैं कि कई तरह के डॉक्यूमेंट का हवाला देकर उनके पासपोर्ट की कार्रवाई रोक दी गई, फिर पासपोर्ट ऑफिस में अलग-अलग कागजों के वेरिफिकेशन के बाद उन्हें कामयाबी मिली और करीब तीन महीने की मशक्कत के बाद उनका पासपोर्ट बन गया. रोजी के पासपोर्ट में थर्ड जेंडर के रूप में उनकी पहचान को लिखा गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जारी है संघर्ष : रोजी ने कहा कि उन्हें अपनी वास्तविक पहचान के साथ पासपोर्ट बनवाने वाली पहली ट्रांस वुमन बनने पर गर्व है. वह अपने प्रोफेशन के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए बतौर एक्टिविस्ट भी काम कर रही हैं. उनका कहना है कि ट्रांसजेंडर समुदाय की मुश्किल यह है कि उन्हें ज्यादातर कागजात थर्ड जेंडर के रूप में बनवाने की बजाए महिला या पुरुष श्रेणी में बनाने पड़ते हैं. ऐसे में ट्रांसजेंडर को दस्तावेज नहीं होने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रोजी चाहती हैं कि वे ट्रांसजेंडर समुदाय को जागरूक करें और खुद को उनके सामने मिसाल के रूप में रखें. रोजी ने कहा कि आज ट्रांसजेंडर समुदाय अलग-अलग नौकरियों में जा रहा है. ऐसे में मेरी अपील है कि सभी अपने दस्तावेज पूरे और पुख्ता बनवाएं, ताकि उन्हें कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उनका कहना है कि किन्नर भी समाज का अहम हिस्सा हैं, लेकिन आज भी उन्हें अलग नजर से देखा जाता है. किन्नर समुदाय आज शिक्षा से लेकर अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहा है. ऐसे में सरकारों को आगे आकर इन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए, ताकी वे देश के लिए नजीर बन सकें.
बचपन से मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना : रोजी ने बताया कि वह आज सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में खुद की पहचान स्थापित कर चुकी हैं. उनके फील्ड में उन्हें रूहानी के नाम से जाना जाता है. वे बताती हैं कि उनका परिवार चाहता था कि वह डॉक्टर बनें या सरकारी कर्मचारी बनें. रोजी के मुताबिक मेकअप आर्टिस्ट का फील्ड भी उनके के लिए शुरुआती दौर में संघर्ष से भरा रहा. वह अब तक छोटे पर्दे के कई कलाकारों और फिल्मी सितारों का मेकअप कर चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने नीतू चंद्रा का मेकअप किया. इसके बाद उन्होंने जूही चावला, नेहा शर्मा, रवि शर्मा, शल्गुन मेहता, गुलशन पांडे और सबा खान जैसी सेलिब्रिटीज का मेकअप किया. रोजी के मुताबिक अब वह अपने करियर को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहती हैं, जहां वह अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का मेकअप कर सकें.