ETV Bharat / bharat

रायपुर में आग का कोहराम, खमतराई फोम फैक्ट्री में आग से 2 महिलाओं की मौत, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान - Fire havoc in Raipur - FIRE HAVOC IN RAIPUR

भीषण गर्मी के बीच रायपुर के खमतराई फोम फैक्ट्री में भीषण आग से दो लोगों की मौत हो गई. मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. कारखाने में आग किस वजह से लगी है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. सीएम विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2024, 7:03 PM IST

Updated : May 30, 2024, 6:42 AM IST

रायपुर में आग से दो लोगों की मौत (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बेतहाशा पड़ रही गर्मी के बीच रायपुर के खमतराई में भीषण आग लग गई है. यहां दो महिला कर्मचारियों की आग में झुलसने से मौत हो गई है. गोंदवारा में फोम का गद्दा बनाने वाली फैक्टरी श्री गुरु नानक मैट्रेस स्लिप प्रो कंपनी में यह आग लगी. बुधवार की शाम चार बजे की यह घटना बताई जा रही है. आग लगने के बाद लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.

सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख: खमतराई स्थित फोम फैक्ट्री में लगी आग से हुई दो महिलाओं के मौत के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के लिए पांच - पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

आग लगने की वजह का नहीं हुआ खुलासा: आग किस वजह से लगी है इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. खमतराई पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है. इस दुखद घटना में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई.

"फोम का गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार की शाम लगभग 4 बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम किया. लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फैक्ट्री में 7 कर्मचारी काम कर रहे थे जिसमें 2 महिला कर्मचारी आग में गंभीर रूप से झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दोनों कर्मचारियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस फैक्ट्री में आग कैसे लगी और क्या वजह है. यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.": एसएन सिंह, खमतराई थाना प्रभारी

किन कर्मचारियों की हुई मौत: इस हादसे में जो दो महिला कर्मचारियों की मौत हुई है. उनके नाम यमुना और रामेश्वरी है. दोनों सरोरा की रहने वाली थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में खमतराई पुलिस और प्रशासन जुट गई है

Raipur Hotel Fire रायपुर रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग

Raipur Fire: हॉस्पिटल के रिकॉर्ड रूम में आगजनी, जल गए अस्पताल के सारे रिकॉर्ड

रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयावह आग, रात को सीएम साय ने किया मुआयना

रायपुर में आग से दो लोगों की मौत (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बेतहाशा पड़ रही गर्मी के बीच रायपुर के खमतराई में भीषण आग लग गई है. यहां दो महिला कर्मचारियों की आग में झुलसने से मौत हो गई है. गोंदवारा में फोम का गद्दा बनाने वाली फैक्टरी श्री गुरु नानक मैट्रेस स्लिप प्रो कंपनी में यह आग लगी. बुधवार की शाम चार बजे की यह घटना बताई जा रही है. आग लगने के बाद लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.

सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख: खमतराई स्थित फोम फैक्ट्री में लगी आग से हुई दो महिलाओं के मौत के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के लिए पांच - पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

आग लगने की वजह का नहीं हुआ खुलासा: आग किस वजह से लगी है इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. खमतराई पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है. इस दुखद घटना में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई.

"फोम का गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार की शाम लगभग 4 बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम किया. लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फैक्ट्री में 7 कर्मचारी काम कर रहे थे जिसमें 2 महिला कर्मचारी आग में गंभीर रूप से झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दोनों कर्मचारियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस फैक्ट्री में आग कैसे लगी और क्या वजह है. यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.": एसएन सिंह, खमतराई थाना प्रभारी

किन कर्मचारियों की हुई मौत: इस हादसे में जो दो महिला कर्मचारियों की मौत हुई है. उनके नाम यमुना और रामेश्वरी है. दोनों सरोरा की रहने वाली थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में खमतराई पुलिस और प्रशासन जुट गई है

Raipur Hotel Fire रायपुर रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग

Raipur Fire: हॉस्पिटल के रिकॉर्ड रूम में आगजनी, जल गए अस्पताल के सारे रिकॉर्ड

रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयावह आग, रात को सीएम साय ने किया मुआयना

Last Updated : May 30, 2024, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.