रांची: दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस के पहिए में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों के होश उड़ गए. यह घटना रफीगंज स्टेशन के पास घटी. जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल में हो गया. यह घटना शनिवार अहले सुबह करीब 3:30 बजे की है.
धुआं दिखते ही ट्रेन को अचानक रोका गया और फिर लगभग एक घंटे तक ट्रेन के चक्कों की जांच की गई. ट्रेन के चक्कों के पास धुआं देखते ही सभी यात्री ट्रेन से उतर गए और मदद की गुहार लगाने लगे. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेन की टेक्निकल टीम ने पूरे ट्रेन को चेक किया और जब पूरी तरह से धुआं समाप्त हो गया तब फिर ट्रेन को चालू किया गया.
वहीं कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में चेन पुलिंग की गई थी. जिस वजह से चक्के से धुआं निकलने लगा. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, घटना की वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे लेट रांची पहुंची है.
पूरी घटना पर रेलवे अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि ट्रेन सुरक्षित रूप से रांची पहुंच गई है. घटना को लेकर विस्तृत जानकारी ली जाएगी कि आखिर किन वजह से चक्कों से धुआं निकलना शुरू हुआ. यह किसी की गलती है या फिर तकनीकी खराबी की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि इन सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत
Video: जामताड़ा ट्रेन हादसे की आंखों देखी कहानी, यात्री ने बताई कैसे छूकर गुजर गई मौत