मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में जोधपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को आग लग गई. एसी बोगी के पहिए से धुआं निकालते देखकर रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते आग पर जीआरपी और रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया. जिससे किसी भी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
बताया जा रहा है प्रयागराज से जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12308 जा रही थी. मिर्जापुर के गैपुरा स्टेशन के पास 5:20 बजे पहुंचने पर एसी कोच से आग की लपटों के साथ धुआं निकलने लगा. ट्रेन में सवार लोगों ने उसमें से आग निकलते देखी. जिसके बाद रेल यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. फौरन ट्रेन को रुकवाया गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. इस दौरान 15 मिनट तक ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को सुरक्षित हावड़ा के तरफ रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें:हेड कांस्टेबल का ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, हालत गंभीर कानपुर रेफर
प्रयागराज रेलवे मंडल पीआरओ अमित सिंह ने फोन पर बात करते हुए बताया की, ब्रेक बाइंडिंग जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस में हुआ था. जिसे बाद में सही कर के जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया है. कोई जान माल का नुकसान नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:भीषण बारिश में बहा रेलवे ट्रैक, जानिए कौन-कौन से रूट पर ट्रेनें हुई प्रभावित - Railway track washed away