होसुर: तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर में टाटा ग्रुप के एक प्लांट में शनिवार सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. टाटा ग्रुप के इस यूनिट में काले धुएं के गुबार को निकलते हुए देखा गया है. अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. इस आग में करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
वहीं, मौके पर पहुंची दमकल टीम आग बुझाने में जुटी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बता दें, करीब 500 एकड़ क्षेत्र में फैली इस फैक्ट्री में पांच हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. शुरुआती जानकारी सामने आई है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की यूनिट-4 में बैंड नाम से मशहूर केमिकल बनाने वाली यूनिट में आज सुबह-सुबह काम के दौरान आग लगी. आग फैलने और धुआं उठने से वहां मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए.
#WATCH | Krishnagiri, Tamil Nadu: Visuals from outside the Tata Manufacturing Unit in Hosur where a fire broke out earlier today. Efforts to douse the fire are underway. Further details awaited. pic.twitter.com/DcKDtg6cuJ
— ANI (@ANI) September 28, 2024
धुएं के चलते अन्य इकाइयों में काम करने वाले नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से अंदर ही रहना पड़ा. कुछ देर बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, बताया गया है कि करीब 10 कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आज अवकाश घोषित कर दिया गया है.
इस संबंध में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के पीआरओ ने कहा कि तमिलनाडु के होसुर में हमारे प्लांट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. प्लांट में हमारे आपातकालीन प्रोटोकॉल ने सुनिश्चित किया कि हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें: कर्नाटक: मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान हिंसा, दुकानों और बाइक में लगाई आग, 52 गिरफ्तार