ETV Bharat / bharat

रवि किशन को पति बताने वाली महिला पर FIR, सहयोगी सपा नेता व यूट्यूबर पर भी केस दर्ज, मांग रही थी 20 करोड़ - Ravi Kishan - RAVI KISHAN

सांसद और गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन को पति बताने वाली महिला पर मामला दर्ज, ब्लैकमेल कर करोड़ों मांगने का पत्नी प्रीति शुक्ला ने लगाया आरोप.

FIR against woman calling Ravi Kishan as her husband
रवि किशन को पति बताने वाली महिला पर FIR
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 6:09 PM IST

लखनऊ: अभिनेता से नेता बने गोरखपुर सांसद रवि किशन को पति बताने वाली महिला अपर्णा ठाकुर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज को गई है. यह एफआईआर रवि किशन की पत्नी ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराई है. दरअसल, बीते दिनों मुंबई की रहने वाले अपर्णा ठाकुर ने अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रवि किशन उनकी बेटी के पिता है और वो उसका हक नहीं दे रहे.

रवि किशन की पत्नी ने दर्ज कराया एफआईआर: बॉलीवुड स्टार रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मुंबई की रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है, और धमकी देते हुए यह भी कहा कि आपको पहले भी बताया गया था.

आपसे कहा गया था लेकिन आप हमारी बात नहीं माने, यदि हमारी बात नहीं मानी तो ध्यान रखना कि तुम्हारे पति को रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी और बदनाम कर छवि धुमिल कर दूंगी. और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की मांग की.

आरोपी महिला के खिलाफ मुंबई में भी की गई थी शिकायत: प्रीति ने बताया कि अपर्णा के खिलाफ ब्लैकमेल कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगने की शिकायत पहले भी मुंबई में की गई थी, लेकिन अपर्णा ठाकुर इस पर भी नहीं मानी और 15 अप्रैल को लखनऊ में आकर रवि किशन पर मनगढंत आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर डाली.

जब जानकारी की गई तो पता चला है कि, अपर्णा ठाकुर लगभग 35 साल से शादीशुदा है. और इसका पति राजेश सोनी, बेटी शेनेवा सोनी, उसका एक बेटा भी है. इस पूरे परिवार ने समाजवादी पार्टी के नेता और कुछ अन्य के साथ मिलकर हमारे परिवार के खिलाफ साजिश रची है. वहीं हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो भी तथ्य सामने आते हैं इसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रेस कांन्फ्रेंस कर मुंबई की महिला ने रवि किशन को बताया था पति: बता दें कि, 15 अप्रैल को मुंबई निवासी अपर्णा ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि, सांसद रवि किशन उसके पति हैं और दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते. साल 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने मुंबई में रवि किशन से उसकी शादी हुई थी. इस शादी में काफी कम लोग शामिल थे इसलिए उस शादी की कोई तस्वीर भी नहीं है.

उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी को उसका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. वहीं रवि किशन की बेटी होने का दावा कर रही शेनेवा ने बताया कि रवि किशन घर पर ज्यादा समय के लिए नहीं रुकते थे. उनसे मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की है. एक बार 10 हजार रुपये की जरूरत थी, मैंने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए. अपर्णा ठाकुर ने कहा था कि उसे अपनी बेटी का हक पाने के लिए कोर्ट का रुख करना पड़ेगा तो वो भी करेंगी.

ये भी पढ़े: रवि किशन की दूसरी पत्नी मामले में आया नया मोड़, बेटी ने सीएम योगी से मिलने की लगाई गुहार

लखनऊ: अभिनेता से नेता बने गोरखपुर सांसद रवि किशन को पति बताने वाली महिला अपर्णा ठाकुर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज को गई है. यह एफआईआर रवि किशन की पत्नी ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराई है. दरअसल, बीते दिनों मुंबई की रहने वाले अपर्णा ठाकुर ने अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रवि किशन उनकी बेटी के पिता है और वो उसका हक नहीं दे रहे.

रवि किशन की पत्नी ने दर्ज कराया एफआईआर: बॉलीवुड स्टार रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मुंबई की रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है, और धमकी देते हुए यह भी कहा कि आपको पहले भी बताया गया था.

आपसे कहा गया था लेकिन आप हमारी बात नहीं माने, यदि हमारी बात नहीं मानी तो ध्यान रखना कि तुम्हारे पति को रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी और बदनाम कर छवि धुमिल कर दूंगी. और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की मांग की.

आरोपी महिला के खिलाफ मुंबई में भी की गई थी शिकायत: प्रीति ने बताया कि अपर्णा के खिलाफ ब्लैकमेल कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगने की शिकायत पहले भी मुंबई में की गई थी, लेकिन अपर्णा ठाकुर इस पर भी नहीं मानी और 15 अप्रैल को लखनऊ में आकर रवि किशन पर मनगढंत आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर डाली.

जब जानकारी की गई तो पता चला है कि, अपर्णा ठाकुर लगभग 35 साल से शादीशुदा है. और इसका पति राजेश सोनी, बेटी शेनेवा सोनी, उसका एक बेटा भी है. इस पूरे परिवार ने समाजवादी पार्टी के नेता और कुछ अन्य के साथ मिलकर हमारे परिवार के खिलाफ साजिश रची है. वहीं हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो भी तथ्य सामने आते हैं इसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रेस कांन्फ्रेंस कर मुंबई की महिला ने रवि किशन को बताया था पति: बता दें कि, 15 अप्रैल को मुंबई निवासी अपर्णा ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि, सांसद रवि किशन उसके पति हैं और दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते. साल 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने मुंबई में रवि किशन से उसकी शादी हुई थी. इस शादी में काफी कम लोग शामिल थे इसलिए उस शादी की कोई तस्वीर भी नहीं है.

उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी को उसका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. वहीं रवि किशन की बेटी होने का दावा कर रही शेनेवा ने बताया कि रवि किशन घर पर ज्यादा समय के लिए नहीं रुकते थे. उनसे मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की है. एक बार 10 हजार रुपये की जरूरत थी, मैंने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए. अपर्णा ठाकुर ने कहा था कि उसे अपनी बेटी का हक पाने के लिए कोर्ट का रुख करना पड़ेगा तो वो भी करेंगी.

ये भी पढ़े: रवि किशन की दूसरी पत्नी मामले में आया नया मोड़, बेटी ने सीएम योगी से मिलने की लगाई गुहार

Last Updated : Apr 17, 2024, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.