नई दिल्ली: शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्पेशल सेल से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी के बाद, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले का संज्ञान लिया. राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेक्शन 79 बीएस 2023 और 67 (आईटी एक्ट) 2000 के तहत मामला दर्ज किया है.
स्पेशल सेल की तरफ बताया गया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था और सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी. लोगों का कहना है कि किसी जवान की पत्नी के खिलाफ ऐसे भद्दे कमेंट करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के वीर जवानों को कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र से किया सम्मानित
बता दें कि पिछले साल अपने साथी की जान बचाते हुए कैप्टन अंशुमान सिंह सियाचिन में वीरगति को प्राप्त हुए थे. हाल ही में उनकी वीरता के लिए राष्ट्रपति की तरफ से कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था और इस मौके पर उनकी मां और पत्नी भी मौजूद थी. इसी इवेंट की एक तस्वीर पर व्यक्ति द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी.
यह भी पढ़ें- तालकटोरा स्टेडियम में PM के 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत LG ने NDMC कर्मचारियों को दिया पदोन्नति पत्र