गढ़वाः झारखंड के गढ़वा में धर्म परिवर्तन के मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गी है, उनमें से एक बिहार के रोहतास का रहने वाला है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
दरअसल गढ़वा के मेराल के रहने वाले मनरूप उरांव ने पुलिस को एक आवेदन दिया था. आवेदन में कहा गया था कि बिहार के रोहतास के तारडीह के रहने वाले अखिलेश उरांव, गढ़वा के सोनू मिंज, संदीप टोप्पो और पूर्णिमा मिंज 31 मई को उनके घर पहुंचे थे और धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित कर रहे थे. उन्होंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया. बाद में फिर उन्हें शादी करने की लालच दी गई. इनकार करने के बाद उनके खिलाफ धार्मिक टिप्पणी की गई.
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया मेराल थाना में धर्म परिवर्तन के मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस को जो आवेदन मिले हैं, उसमें कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले कई दिनों से धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा था. लेकिन कई लोग डर के कारण शिकायत करने नहीं पहुंच रहे थे.
मनरूप उरांव का कहना है उनकी तरह कई ग्रामीणों को लालच दिया गया है और धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की गई है. उनका कहना है कि वह पुलिस और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः
रामगढ़ में महिला का धर्म परिवर्तनः शख्स ने यौन शोषण कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी