गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. हालांकि, कई जगहों पर गड़बड़ी और हंगामें की खबरें भी आ रही हैं. ऐसा ही मामला गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से आया है. जहां शहर स्थित हनी होली स्कूल स्थित तीन बूथों पर हंगामा हुआ. यहां हंगामा फर्जी मतदान के मुद्दे पर हुआ. जिसके बाद भाजपा और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
मामले की जानकारी जैसे ही डीसी नमन प्रियश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल को मिली, तुरंत पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार के साथ वे वहां पहुंचे और किसी तरह लोगों को खदेड़ा.
इधर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां फर्जी वोट डाले जा रहे थे, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, उन्हें भी कतार में खड़ा कर दिया गया. हालांकि यहां मौजूद झामुमो के लोगों ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. यहां ऐसी कोई बात नहीं है, कुछ लोगों ने जानबूझकर मतदान में बाधा डालने की कोशिश की.
बाद में मौके पर पहुंचे डीएसपी कौशर अली ने लोगों को समझाया और साफ निर्देश दिया कि मतदाताओं की पहचान कर ही मतदान कराया जाए. काफी देर तक बूथ पर गहमागहमी का माहौल रहा. हालांकि, फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
कोयलांचल में भाजपा समर्थकों द्वारा मारपीट, वायरल वीडियो पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू!
हटाए गए गांडेय के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी, बीजेपी ने की थी शिकायत