ETV Bharat / bharat

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले जूते, चप्पल, बेल्ट और ईंट पत्थर - Fighting in Lalkuan Station - FIGHTING IN LALKUAN STATION

उत्तराखंड का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चल रहे हैं. वीडियो लालकुआं रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां ट्रेन में सीट को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़ पड़े थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:20 PM IST

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर दो गुटों में मारपीट

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है, जो बीते सोमवार 15 अप्रैल रात का बताया जा रहा है. वीडियो में रेलवे स्टेशन पर दो गुट आपस में झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें दस से ज्यादा लोग घायल हो गए. आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) के प्रभारी तरुण वर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है.

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसको लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार रात को दिल्ली जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में संजयनगर हाथीखाना का रहने वाला एक युवक अपनी परिचित तीन युवतियों को ट्रेन में बैठाने आया था. बताया जा रहा है कि युवक तीन युवतियों को महिला कोच में बैठा रहा था, लेकिन वहां पर पहले से ही पुरुष बैठे हुए थे, जिनका उस युवक के साथ विवाद हो गया. पहले तो दोनों पक्षों में सीट को लेकर बहस होती रही और फिर अचानक दोनों गुट आपस में भिड़ पड़े.

लालकुआं रेलवे स्टेशन में दोनों गुटों के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस घटना को वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जानकारी मिली है कि इस मारपीट में कुछ महिलाओं समेत कई लोग के चोटिल हैं.

विवाद बढ़ा तो जीआरपी को बीच में आना पड़ा. पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को शांत कराया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना करवाया. मारपीट के दौरान प्लेटफॉर्म पर भगदड़ सी मच गई थी. जीआरपी ने स्थिति को किसी तरह काबू में किया. बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद युवक वहां से भाग गए और कुछ लोग ट्रेन से आगे चले गए. इस मामले पर जीआरपी लालकुआं का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर दो गुटों में मारपीट

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है, जो बीते सोमवार 15 अप्रैल रात का बताया जा रहा है. वीडियो में रेलवे स्टेशन पर दो गुट आपस में झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें दस से ज्यादा लोग घायल हो गए. आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) के प्रभारी तरुण वर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है.

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसको लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार रात को दिल्ली जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में संजयनगर हाथीखाना का रहने वाला एक युवक अपनी परिचित तीन युवतियों को ट्रेन में बैठाने आया था. बताया जा रहा है कि युवक तीन युवतियों को महिला कोच में बैठा रहा था, लेकिन वहां पर पहले से ही पुरुष बैठे हुए थे, जिनका उस युवक के साथ विवाद हो गया. पहले तो दोनों पक्षों में सीट को लेकर बहस होती रही और फिर अचानक दोनों गुट आपस में भिड़ पड़े.

लालकुआं रेलवे स्टेशन में दोनों गुटों के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस घटना को वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जानकारी मिली है कि इस मारपीट में कुछ महिलाओं समेत कई लोग के चोटिल हैं.

विवाद बढ़ा तो जीआरपी को बीच में आना पड़ा. पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को शांत कराया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना करवाया. मारपीट के दौरान प्लेटफॉर्म पर भगदड़ सी मच गई थी. जीआरपी ने स्थिति को किसी तरह काबू में किया. बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद युवक वहां से भाग गए और कुछ लोग ट्रेन से आगे चले गए. इस मामले पर जीआरपी लालकुआं का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

Last Updated : Apr 16, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.