पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के लेथापुरा में पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवादी हमले में 14 फरवरी 2019 को 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. हमले की पांचवीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट पर कहा कि पुलवामा में शहीद हुए बहादुर जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि मैं पुलवामा के वीर शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. उनके सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. राष्ट्र सदैव हमारे बहादुरों का ऋणी रहेगा. इसी कड़ी में यहां सीआरपीएफ मुख्यालय में सीआरपीएफ जवानों के स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित की गई. इस दौरान वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब हो गए थे और प्रतिक्रिया स्वरूप कारवां अमन नाम की बस सेवा भी बंद कर दी गई थी. इसी हमले के जवाब में भारत ने भी महज 12 दिन के अंदर बालाकोट एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमले किए थे. इसमें 26 फरवरी की रात को भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 जेट फाइटर पाकिस्तान की सीमा में घुसे और बालाकोट में स्थित जैश-ए- मोहम्मद के ठिकानों पर बम बरसाकर उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन ने किया भारतीय सीमा पार करने का प्रयास, सेना ने की फायरिंग