ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में 13 लाख की इनामी महिला नक्सली का सरेंडर, पति नक्सल संगठन में एक्टिव, कबीरधाम पुलिस ने की ये अपील - Female Naxalite Surrendered - FEMALE NAXALITE SURRENDERED

Female Naxalite Surrendered 13 लाख की इनामी नक्सली रनीता उर्फ हिड़मे ने कबीरधाम पुलिस के सामने सरेंडर किया है. महिला नक्सली पर तीन राज्यों में 19 से ज्यादा केस दर्ज थे.FEMALE NAXALITE SURRENDER KAWARDHA

FEMALE NAXALITE SURRENDER KAWARDHA
13 लाख की इनामी नक्सली का सरेंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 4:35 PM IST

इनामी महिला नक्सली का सरेंडर (ETV BHARAT)

कबीरधाम: छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पित नीति से प्रभावित होकर 13 लाख की इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. महिला नक्सली का नाम रनीता उर्फ हिड़मे कवासी है. कबीरधाम पुलिस के सामने महिला नक्सली ने सरेंडर किया है.

एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जनमेजय मोहबे ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महिला नक्सली रनीता उर्फ हिड़मे कवासी सुकमा जिले की रहने वाली है. वह 2016 से गोंदिया राजनांदगांव बालाघाट जीआरबी डिविजन के अंतर्गत टांडा/ मलाजखंड एरिया कमेटी की सदस्य थी.

8 साल से नक्सली संगठन में थी सक्रिए: महिला नक्सली पिछले आठ सालों से माओवादी संगठन में सक्रिय सदस्य के रुप में काम कर रही थी. साल 2020 में महाराष्ट्र के तांडा में हुए बड़े पुलिस नक्सली मुठभेड़ समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही है. महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कुल 19 अपराध दर्ज हैं. इसके लिए महिला माओवादी पर 13 लाख का इनाम घोषित था. मध्यप्रदेश सरकार ने 3 लाख, महाराष्ट्र सरकार ने 5 लाख और छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पित नीति और कबीरधाम पुलिस की अपील के चलते महिला नक्सली रनीता उर्फ हिड़मे कवासी ने कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.

''महिला नक्सली पिछले 8 सालों से माओवादी संगठन से जुड़ कर काम कर रही थी. कबीरधाम पुलिस के चलाए जा रहे अभियान से महिला नक्सली प्रभावित हुई और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. इसके लिए शासन की ओर से महिला को सहायता के रुप में 25 हजार रुपए दिया गया है.'' अभिषेक पल्लव, एसपी

एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी कहा कि आत्मसमर्पण या नक्सलियों का पता बताने पर पुलिस ने जो पांच लाख रुपए की इनाम की घोषणा की थी, जल्द ही शासन से उन्हें दिलाया जाएगा. इसके अलावा आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रदेश और केंद्र सरकार से मिलने वाली योजना और सहायता का लाभ मिलेगा.

रनीता ने बताया कि वो कैसे बनी नक्सली: सरेंडर करने वाली महिला नक्सली रनीता ने बताया कि जब वह 13-14 साल की थी, तब नक्सली उसे अगवा कर अपने साथ ले गए. धीरे धीरे वह माओवादी विचारधारा से जुड़ गई. आठ साल में सैकड़ों मुठभेड़ में शामिल हुई.

महिला नक्सली रनीता के मुताबिक नक्सली संगठन में रहते हुए उसे एक नक्सली से प्रेम हुआ और शादी कर ली. अब अहिंसा का रास्ता छोड़ अच्छी जिंदगी बिताने का ख्याल आया तो संगठन और पति दोनों को छोड़कर सरेंडर किया है. पति अब भी नक्सली संगठन में सक्रिय है. अब पति को वापस लाने का प्रयास करेगी.

एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि अभी महिला नक्सली रनीता ने आत्मसमर्पण किया है. हमें उम्मीद है उसका पति प्रेम जो अभी नक्सली संगठन में है, वह भी रनीता के प्रेम में वापस आएगा. कबीरधाम पुलिस भी रनीता के पति प्रेम और उसके अन्य साथियों से अपील करती है कि अहिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की योजना से जुड़ें और आत्मसमर्पण करें. शासन प्रशासन पूरा सहयोग करेंगे.

नक्सलियों के लिए राशन दुकान की शिफ्टिंग !, कवासी लखमा के सवाल पर सरकार का पारा चढ़ा - Uproar On Question of Kawasi Lakhma
छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति - Compassionate appointment
छत्तीसगढ़ के भिलाई का नक्सल कनेक्शन, दिल्ली से जामुल पहुंची NIA का कलाकार कलादास डहरिया के घर छापा - Urban Naxalite in Bhilai



इनामी महिला नक्सली का सरेंडर (ETV BHARAT)

कबीरधाम: छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पित नीति से प्रभावित होकर 13 लाख की इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. महिला नक्सली का नाम रनीता उर्फ हिड़मे कवासी है. कबीरधाम पुलिस के सामने महिला नक्सली ने सरेंडर किया है.

एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जनमेजय मोहबे ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महिला नक्सली रनीता उर्फ हिड़मे कवासी सुकमा जिले की रहने वाली है. वह 2016 से गोंदिया राजनांदगांव बालाघाट जीआरबी डिविजन के अंतर्गत टांडा/ मलाजखंड एरिया कमेटी की सदस्य थी.

8 साल से नक्सली संगठन में थी सक्रिए: महिला नक्सली पिछले आठ सालों से माओवादी संगठन में सक्रिय सदस्य के रुप में काम कर रही थी. साल 2020 में महाराष्ट्र के तांडा में हुए बड़े पुलिस नक्सली मुठभेड़ समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही है. महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कुल 19 अपराध दर्ज हैं. इसके लिए महिला माओवादी पर 13 लाख का इनाम घोषित था. मध्यप्रदेश सरकार ने 3 लाख, महाराष्ट्र सरकार ने 5 लाख और छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पित नीति और कबीरधाम पुलिस की अपील के चलते महिला नक्सली रनीता उर्फ हिड़मे कवासी ने कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.

''महिला नक्सली पिछले 8 सालों से माओवादी संगठन से जुड़ कर काम कर रही थी. कबीरधाम पुलिस के चलाए जा रहे अभियान से महिला नक्सली प्रभावित हुई और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. इसके लिए शासन की ओर से महिला को सहायता के रुप में 25 हजार रुपए दिया गया है.'' अभिषेक पल्लव, एसपी

एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी कहा कि आत्मसमर्पण या नक्सलियों का पता बताने पर पुलिस ने जो पांच लाख रुपए की इनाम की घोषणा की थी, जल्द ही शासन से उन्हें दिलाया जाएगा. इसके अलावा आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रदेश और केंद्र सरकार से मिलने वाली योजना और सहायता का लाभ मिलेगा.

रनीता ने बताया कि वो कैसे बनी नक्सली: सरेंडर करने वाली महिला नक्सली रनीता ने बताया कि जब वह 13-14 साल की थी, तब नक्सली उसे अगवा कर अपने साथ ले गए. धीरे धीरे वह माओवादी विचारधारा से जुड़ गई. आठ साल में सैकड़ों मुठभेड़ में शामिल हुई.

महिला नक्सली रनीता के मुताबिक नक्सली संगठन में रहते हुए उसे एक नक्सली से प्रेम हुआ और शादी कर ली. अब अहिंसा का रास्ता छोड़ अच्छी जिंदगी बिताने का ख्याल आया तो संगठन और पति दोनों को छोड़कर सरेंडर किया है. पति अब भी नक्सली संगठन में सक्रिय है. अब पति को वापस लाने का प्रयास करेगी.

एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि अभी महिला नक्सली रनीता ने आत्मसमर्पण किया है. हमें उम्मीद है उसका पति प्रेम जो अभी नक्सली संगठन में है, वह भी रनीता के प्रेम में वापस आएगा. कबीरधाम पुलिस भी रनीता के पति प्रेम और उसके अन्य साथियों से अपील करती है कि अहिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की योजना से जुड़ें और आत्मसमर्पण करें. शासन प्रशासन पूरा सहयोग करेंगे.

नक्सलियों के लिए राशन दुकान की शिफ्टिंग !, कवासी लखमा के सवाल पर सरकार का पारा चढ़ा - Uproar On Question of Kawasi Lakhma
छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति - Compassionate appointment
छत्तीसगढ़ के भिलाई का नक्सल कनेक्शन, दिल्ली से जामुल पहुंची NIA का कलाकार कलादास डहरिया के घर छापा - Urban Naxalite in Bhilai



Last Updated : Jul 27, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.