ETV Bharat / bharat

बाप रे इतना गुस्सा..! डेढ़ महीने की बेटी रोने लगी तो पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी को बोला था खाना दो - Father Killed Daughter Samastipur - FATHER KILLED DAUGHTER SAMASTIPUR

Murder In Samastipur : आखिर आजकल लोगों को इतना गुस्सा क्यों आता है. छोटी-छोटी बात पर हत्या कर देते हैं. एक ऐसा ही मामला समस्तीपुर से सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में हत्या
समस्तीपुर में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 8:16 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक पिता का क्रूर चेहरा सामने आया है. उसको इतना गुस्सा आया कि रोने पर डेढ़ महीने की बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की शिनाख्त देव कुमार पासवान के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

''घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी देव कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया. मृत बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- सोनल कुमारी, रोसरा डीएसपी

शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे परिजन
शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे परिजन (ETV Bharat)

नाना लगा रहा इंसाफ की गुहार : 'साहब मुझे इंसाफ दीजिए मेरे डेढ़ महीने की नतनी को मेरे दामाद ने पीट कर हत्या कर दी है.' रोसरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले कलेश्वर पासवान कफन में लपेटे अपने डेढ़ महीने की नतनी को गोद में लेकर इंसाफ की भीख मांग रहा है. आरोपी देव नारायण पासवान बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का रहने वाला है.

'मेरी नातिन को मार डाला' : कलेश्वर पासवान ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उसकी बेटी और दामाद उसके घर आए हुए थे. उस वक्त से बेटी और दामाद देव कुमार पासवान उसके ही घर पर रह रहे थे. उन्होंने बताया कि दामाद ने बेटी से खाना मांगा. हमारी बेटी अपने पति के लिए खाना निकालने गई. इस दौरान डेढ़ महीने की बच्ची रोने लगी. गुस्से में जाकर देव कुमार ने अपनी बेटी (मेरी नातिन) को पीट-पीटकर मार डाला.

''मेरी बेटी जब खाना लेकर आई तो अपनी बच्ची को खून से लथपथ देखा तो वह हल्ला की. आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच गए. घटना को लेकर रोसरा थाने की पुलिस को सूचना दी गई. रोसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया.''- कलेश्वर पासवान, मृतका के नाना

ये भी पढ़ें :-

'हुजूर..पति ने मेरी दो साल की बेटी को मार दिया', मासूम की हत्या के बाद मां ने पुलिस से लगायी गुहार

Murder In Patna: जन्म से बेटी को नहीं था कान, पिता को आया गुस्सा और 3 साल की मासूम को गला दबाकर मार डाला

पति-पत्नी में हुआ विवाद तो शराबी बाप ने बेटी को पटक-पटककर मार डाला

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक पिता का क्रूर चेहरा सामने आया है. उसको इतना गुस्सा आया कि रोने पर डेढ़ महीने की बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की शिनाख्त देव कुमार पासवान के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

''घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी देव कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया. मृत बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- सोनल कुमारी, रोसरा डीएसपी

शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे परिजन
शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे परिजन (ETV Bharat)

नाना लगा रहा इंसाफ की गुहार : 'साहब मुझे इंसाफ दीजिए मेरे डेढ़ महीने की नतनी को मेरे दामाद ने पीट कर हत्या कर दी है.' रोसरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले कलेश्वर पासवान कफन में लपेटे अपने डेढ़ महीने की नतनी को गोद में लेकर इंसाफ की भीख मांग रहा है. आरोपी देव नारायण पासवान बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का रहने वाला है.

'मेरी नातिन को मार डाला' : कलेश्वर पासवान ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उसकी बेटी और दामाद उसके घर आए हुए थे. उस वक्त से बेटी और दामाद देव कुमार पासवान उसके ही घर पर रह रहे थे. उन्होंने बताया कि दामाद ने बेटी से खाना मांगा. हमारी बेटी अपने पति के लिए खाना निकालने गई. इस दौरान डेढ़ महीने की बच्ची रोने लगी. गुस्से में जाकर देव कुमार ने अपनी बेटी (मेरी नातिन) को पीट-पीटकर मार डाला.

''मेरी बेटी जब खाना लेकर आई तो अपनी बच्ची को खून से लथपथ देखा तो वह हल्ला की. आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच गए. घटना को लेकर रोसरा थाने की पुलिस को सूचना दी गई. रोसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया.''- कलेश्वर पासवान, मृतका के नाना

ये भी पढ़ें :-

'हुजूर..पति ने मेरी दो साल की बेटी को मार दिया', मासूम की हत्या के बाद मां ने पुलिस से लगायी गुहार

Murder In Patna: जन्म से बेटी को नहीं था कान, पिता को आया गुस्सा और 3 साल की मासूम को गला दबाकर मार डाला

पति-पत्नी में हुआ विवाद तो शराबी बाप ने बेटी को पटक-पटककर मार डाला

Last Updated : Sep 9, 2024, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.