ETV Bharat / bharat

यूपी में ऑनर किलिंग, पिता ने गला दबाकर 17 साल की गर्भवती बेटी को मार डाला, पुलिस चौकी पहुंच किया सरेंडर - Bareilly Honor Killing - BAREILLY HONOR KILLING

बरेली में एक पिता ने रात में सोते समय गला दबाकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. किशोरी कुछ समय पहले प्रेमी के साथ चली गई थी. वह गर्भवती भी थी. वारदात के बाद आरोपी पिता ने पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

पिता ने बेटी की हत्या कर दी.
पिता ने बेटी की हत्या कर दी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 12:34 PM IST

बरेली : सीबीगंज इलाके में गुरुवार की रात एक पिता ने कमरे में सो रही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. लड़की 17 साल की थी. वारदात के बाद आरोपी पिता ने शुक्रवार की सुबह पारसाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया. किशोरी का अफेयर चल रहा था. वह कुछ दिनों पहले प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ चली गई थी. किशोरी 3 महीने की गर्भवती भी थी. पिता ने एक दिन पहले ही तीन युवकों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.

सीबीगंज इलाके के एक गांव में एक किसान रहता है. उसकी 17 साल की बेटी फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले भूरा से बात करती थी. दोनों का अफेयर चल रहा था. परिवार में इसकी भनक लगने पर वे दोनों के रिश्ते के खिलाफ हो गए. करीब 3 महीने पहले किशोरी भूरा और उसके दो दोस्तों के साथ घर छोड़कर चली गई थी. कुछ दिनों पहले ही वह घर लौटी थी. वह 3 महीने की गर्भवती थी.

पिता ने एक दिन पहले गुरुवार को सीबीगंज थाने में भूरा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि तीनों आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए. बेटी के साथ संबंध बनाया. इससे वह गर्भवती हो गई. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने किशोरी के बयान भी दर्ज किए थे.

बेटी के गर्भवती होने से पिता बदनामी होने के कारण परेशान चल रहा था. उसने बेटी की शादी भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय कर दी थी, लेकिन बेटी प्रेमी भूरा से ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी. गुरुवार की रात किशोरी अपने कमरे में सो रही थी. इस दौरान पिता ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

वारदात के बाद आरोपी पिता शुक्रवार की सुबह पारसाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंच गया. उसने बेटी की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया. जानकारी पर मौके पर आला अफसर भी पहुंच गए. क्षेत्राधिकारी द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने एक दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की थी. पिता ने बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 4 लोगों की मौत

बरेली : सीबीगंज इलाके में गुरुवार की रात एक पिता ने कमरे में सो रही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. लड़की 17 साल की थी. वारदात के बाद आरोपी पिता ने शुक्रवार की सुबह पारसाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया. किशोरी का अफेयर चल रहा था. वह कुछ दिनों पहले प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ चली गई थी. किशोरी 3 महीने की गर्भवती भी थी. पिता ने एक दिन पहले ही तीन युवकों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.

सीबीगंज इलाके के एक गांव में एक किसान रहता है. उसकी 17 साल की बेटी फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले भूरा से बात करती थी. दोनों का अफेयर चल रहा था. परिवार में इसकी भनक लगने पर वे दोनों के रिश्ते के खिलाफ हो गए. करीब 3 महीने पहले किशोरी भूरा और उसके दो दोस्तों के साथ घर छोड़कर चली गई थी. कुछ दिनों पहले ही वह घर लौटी थी. वह 3 महीने की गर्भवती थी.

पिता ने एक दिन पहले गुरुवार को सीबीगंज थाने में भूरा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि तीनों आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए. बेटी के साथ संबंध बनाया. इससे वह गर्भवती हो गई. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने किशोरी के बयान भी दर्ज किए थे.

बेटी के गर्भवती होने से पिता बदनामी होने के कारण परेशान चल रहा था. उसने बेटी की शादी भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय कर दी थी, लेकिन बेटी प्रेमी भूरा से ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी. गुरुवार की रात किशोरी अपने कमरे में सो रही थी. इस दौरान पिता ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

वारदात के बाद आरोपी पिता शुक्रवार की सुबह पारसाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंच गया. उसने बेटी की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया. जानकारी पर मौके पर आला अफसर भी पहुंच गए. क्षेत्राधिकारी द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने एक दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की थी. पिता ने बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 4 लोगों की मौत

Last Updated : Aug 9, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.