ETV Bharat / bharat

शंभू बॉर्डर पर किसान: ड्रोन पर पंजाब और हरियाणा में घमासान, पतंगबाजी से ड्रोन गिराने का दावा

Farmers Protest 2024 Update: किसान अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. वहीं, पंजाब से लगते शंभू बॉर्डर पर किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया है. प्रदर्शनकारियों पर निगरानी के लिए पुलिस लगातार ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. एक ओर ड्रोन को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच सियासत जारी है. वहीं, दूसरी ओर किसानों ने पतंग से ड्रोन गिराने का दावा किया है.

Politics between Punjab and haryana over drone shambhu border
ड्रोन पर पंजाब और हरियाणा में घमासान
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2024, 10:47 AM IST

ड्रोन पर पंजाब और हरियाणा में घमासान

चंडीगढ़: MSP पर अनाज खरीद गारंटी समेत कई मांगों के लेकर किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. हालांकि दिल्ली और पंजाब से लगे हरियाणा का बॉडर पर सिक्योरिटी टाइट होने के कारण किसान पिछले 2 दिनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हुए हैं. किसान लगातार बॉर्डर पार की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस बॉर्डर पर लगातार ड्रोन के माध्यम से प्रदर्शनकारी किसानों पर निगरानी रख रही है. ऐसे बॉर्डर पर ड्रोन इस्तेमाल करने को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद शुरू हो गया है. आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

ड्रोन पर पंजाब के अधिकारियों ने जताई आपत्ति: शंभू बॉर्डर पर पंजाब के क्षेत्र में आंदोलनकारी किसानों पर हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े पर पंजाब के अधिकारियों ने आपत्ति जताई है. पंजाब के पटियाला के उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने अंबाला के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वे अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर पंजाब के क्षेत्र के अंदर अपने ड्रोन न भेजें. पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. अनिल विज ने पटियाला के जिला अधिकारी के नोटिस पर कहा है "उन्हें बहुत बड़ी हैरानी है कि पंजाब सरकार ने नोटिस जारी किया कि हमारी सीमा में ड्रोन मत भेजो. हैरानी इस बात की है कि क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान हो गया है. अगर, हमारी पुलिस को मारकर कोई पंजाब में भाग जाएगा तो क्या हम उसका पीछा उसे पकड़ नहीं सकते."

किसानों ने किया पतंग से ड्रोन गिराने का दावा: बुधवार, 14 फरवरी को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच फिर से जम कर घमासान हुआ. पूरा दिन चले इस घमासान में जहां हरियाणा पुलिस ने ड्रोन की मदद से शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे. वहीं, दूसरी ओर किसानों ने भी पतंगबाजी करके बसंत पंचमी मनाई और ड्रोनों को उलझाने की कोशिश की. किसानों का दावा है कि महज 10 रुपए की पतंग से उन्होंने हरियाणा पुलिस का लाखों का ड्रोन उलझा कर गिरा दिया. हालांकि हरियाणा पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तीन दिन से बॉर्डर पर किसान आखिर कैसे निकलेगा समाधान? चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज अहम बैठक

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन और सियासत, क्या हरियाणा में आने वाले चुनावों पर पड़ेगा असर?

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का बड़ा बयान, किसान आंदोलन को बताया मोदी विरोधियों का आंदोलन

ड्रोन पर पंजाब और हरियाणा में घमासान

चंडीगढ़: MSP पर अनाज खरीद गारंटी समेत कई मांगों के लेकर किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. हालांकि दिल्ली और पंजाब से लगे हरियाणा का बॉडर पर सिक्योरिटी टाइट होने के कारण किसान पिछले 2 दिनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हुए हैं. किसान लगातार बॉर्डर पार की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस बॉर्डर पर लगातार ड्रोन के माध्यम से प्रदर्शनकारी किसानों पर निगरानी रख रही है. ऐसे बॉर्डर पर ड्रोन इस्तेमाल करने को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद शुरू हो गया है. आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

ड्रोन पर पंजाब के अधिकारियों ने जताई आपत्ति: शंभू बॉर्डर पर पंजाब के क्षेत्र में आंदोलनकारी किसानों पर हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े पर पंजाब के अधिकारियों ने आपत्ति जताई है. पंजाब के पटियाला के उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने अंबाला के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वे अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर पंजाब के क्षेत्र के अंदर अपने ड्रोन न भेजें. पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. अनिल विज ने पटियाला के जिला अधिकारी के नोटिस पर कहा है "उन्हें बहुत बड़ी हैरानी है कि पंजाब सरकार ने नोटिस जारी किया कि हमारी सीमा में ड्रोन मत भेजो. हैरानी इस बात की है कि क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान हो गया है. अगर, हमारी पुलिस को मारकर कोई पंजाब में भाग जाएगा तो क्या हम उसका पीछा उसे पकड़ नहीं सकते."

किसानों ने किया पतंग से ड्रोन गिराने का दावा: बुधवार, 14 फरवरी को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच फिर से जम कर घमासान हुआ. पूरा दिन चले इस घमासान में जहां हरियाणा पुलिस ने ड्रोन की मदद से शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे. वहीं, दूसरी ओर किसानों ने भी पतंगबाजी करके बसंत पंचमी मनाई और ड्रोनों को उलझाने की कोशिश की. किसानों का दावा है कि महज 10 रुपए की पतंग से उन्होंने हरियाणा पुलिस का लाखों का ड्रोन उलझा कर गिरा दिया. हालांकि हरियाणा पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तीन दिन से बॉर्डर पर किसान आखिर कैसे निकलेगा समाधान? चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज अहम बैठक

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन और सियासत, क्या हरियाणा में आने वाले चुनावों पर पड़ेगा असर?

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का बड़ा बयान, किसान आंदोलन को बताया मोदी विरोधियों का आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.