करनाल : हरियाणा में साइबर ठग किस कदर बेख़ौफ हो गए हैं, इसका ताज़ा मामला सामने आया है. ठगों ने बिना किसी डर के हरियाणा पुलिस के बड़े अधिकारियों की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से ठगी करनी शुरू कर दी है.
हरियाणा की महिला आईजी की फेक प्रोफाइल बनाई : साइबर ठग अब हरियाणा पुलिस की महिला आईजी की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं. ठगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हरियाणा पुलिस की महिला आईजी डॉक्टर राजश्री के नाम से फेक फेसबुक प्रोफाइल बना डाली और हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसों की डिमांड की जाने लगी. इसकी ख़बर महिला आईजी के परिजनों ने आईजी राजश्री को भी दी जिसके बाद आईजी राजश्री ने पुलिस में इसकी ऑफिशियल शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवा दिया है.
महिला ठग ने बनाई फेक प्रोफाइल : हरियाणा पुलिस में आईजी डॉक्टर राजश्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वे मौजूदा वक्त में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में कार्यरत है और किसी महिला ने उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बना रखी है जिसमें वो लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे मांग रही है और लोगों को मैसेज भेज रही है. आईजी राजश्री ने बताया कि उनकी अपनी पर्सनल आईडी है जिसमें उनको ब्लू टिक मिला हुआ है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि उनकी फेक प्रोफाइल वाली आईडी के झांसे में बिलकुल ना आए और कोई भी उनको पैसे ट्रांसफर ना करें क्योंकि वे किसी से पैसों की डिमांड नहीं कर रही हैं. ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.
आईजी के नाम पर ठगी से हो जाइए ख़बरदार : आईजी राजश्री ने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी पर बातचीत करने के बाद महिला ठग जो नंबर लोगों को दे रही हैं, उस नंबर का व्हाट्सएप चेक किया गया तो उसमें भी आईजी डॉक्टर राजश्री की फोटो लगाई गई है ताकि लोग इसको सही समझ कर उसके झांसे में आ जाएं और पैसा ट्रांसफर कर दें. आईजी को जानकारी मिली है कि महिला ठग अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. फिलहाल करनाल पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : क्या आपके घर बंदर आते हैं...हो जाइए सावधान !...मंकीज़ ने ले डाली छात्रा की जान
ये भी पढ़ें : "सांड" ने बना डाला कार का कचूमर...शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा...CA की पत्नी, बेटे की आंखों में घुस गया कांच
ये भी पढ़ें : प्याज तूने क्या किया ?...हाफ सेंचुरी के बाद तेज़ी से बढ़ रहा सेंचुरी की ओर...निकल रहे लोगों के आंसू...जानिए क्या है वजह ?