ETV Bharat / bharat

बिहार में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर फरार, CCTV में देखिए.. अब ढूंढ रही पुलिस - bihar fake inspector

Darbhanga Fake Inspector: बिहार के दरभंगा जिले में अगर आप मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे हैं तो सावधान हो जाइये. कहीं खाकी पहने कोई फर्जी पुलिस अधिकारी आपको चूना ना लगा दे. दरअसल फर्जी दारोगा बनकर एक शख्स ने बुलेट और मोबाइल की ठगी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में की है. अब मामले की जांच असली पुलिस कर रही है.

bihar fake inspector
दरभंगा में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर फरार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 10:09 AM IST

बिहार में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर फरार (ETV Bharat)

दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ में एक फर्जी दारोगा द्वारा वाहन चेकिंग करने का मामला सामने आया है. फर्जी दारोगा ने बुलेट सवार दो युवकों से उनकी बाइक और मोबाइल ठग लिए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दरभंगा में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर फरार: पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर गाड़ी को रोक कर कागजात दिखाने को कहा. कागज नहीं प्रस्तुत करने पर थाना पर कागजात लेकर आने की बात कहकर गाड़ी लेकर फर्जी दारोगा फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीपीओ के निर्देश पर पीड़ित युवक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा के आधार पर फर्जी पुलिस की तलाश में जुटी है.

bihar fake inspector
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर (ETV Bharat)

दो राहगीरों से वर्दी पहनकर ठगी: बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो राहगीर जा रहे थे. बाघ मोड़ पहुंचते ही पुलिस की वर्दी, दारोगा की तरह दो स्टार लगा वर्दी पहना फर्जी दारोगा पहुंचा. बुलेट पर सवार अमर कुमार यादव और केशव यादव को उसने रोका और गाड़ी की चाबी निकालकर पेपर की मांग की. जब चालक ने इंश्योरेंस का पेपर दिया तो फर्जी पुलिस ने RC की मांग कर दी.

फर्जी दारोगा का सीसीटीवी आया सामने: वहीं केशव यादव ने कहा कि बगल में घर होने के कारण अमर RC लाने घर चला गया. इस बीच फर्जी दरोगा ने मोबाइल ले लिया और थाना चलने की बात कही. जिसके बाद मैं डर से गाड़ी के पीछे बैठ गया. वहीं उन्होंने कहा कि फर्जी दारोगा उदय पासवान उसे यूनिवसिर्टी थाना ले जाने के जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया और दवा लाने के नाम पर बुलेट गाड़ी और मोबाइल ले फरार हो गया. फर्जी दारोगा की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.

bihar fake inspector
वाहन चेकिंग के नाम पर बुलेट लेकर भागा फर्जी दारोगा (ETV Bharat)

"हमलोग गुमटी जा रहे थे. जाम में फंसे थे. तभी दारोगा आया और गाड़ी की चाबी ले लिया. उसने कहा कागज दिखाओ. हमने पेपर दिखाया तो आरसी मांगने लगा. मेरा दोस्त आरसी लाने गया. इसी बीच वह मुझे अस्पताल लेकर आया और बोला सिपाही को लेकर आते हैं. फिर गाड़ी और मोबाइल लेकर चला गया."- केशव यादव, पीड़ित

क्या कहना है SDPO का?: वहीं इस घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत बाघ मोड़ के पास बुलेट पर सवार होकर दो युवक से जा रहे थे. एक डबल स्टार वाले पुलिसकर्मी के वेश में एक व्यक्ति जिसने यूनिफॉर्म पर उदय पासवान नाम का नाम प्लेट लगा रखा था. उसने गाड़ी चेकिंग के नाम पर बाइक को रोका और थाने लाने के क्रम में इनकम टैक्स चौराहे पर रोका. दवाई खरीदने की बात कह कर वह बुलेट लेकर फरार हो गया.

"इस पूरे क्रम में व्यक्ति ने हेलमेट लगाकर रखा है. पीड़ित को यह कहकर बुलेट लेकर फरार हुआ कि उसे 112 नंबर की गाड़ी ले जाएगी और उसकी बाइक को वह थाने ले जा रहा है. इसके बाद वह मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता है. उस थाना में उदय पासवान नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है. अभी तक यही प्रतीत हो रहा है कि वह फर्जी पुलिस कर्मी के वेश में इस घटना को अंजाम दिया है."- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

ये भी पढ़ें

'खाकी पहनकर पहुंचा थाने.. महिला दारोगा को दिखाने लगा रौब', फर्जी दारोगा पहुंचा हवालात के पीछे - fake Daroga

फर्जी दारोगा का रुतबा नहीं आया काम, असली पुलिस के पकड़ में आ गए साहब - Fake Inspector Arrested In Patna

बिहार में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर फरार (ETV Bharat)

दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ में एक फर्जी दारोगा द्वारा वाहन चेकिंग करने का मामला सामने आया है. फर्जी दारोगा ने बुलेट सवार दो युवकों से उनकी बाइक और मोबाइल ठग लिए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दरभंगा में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर फरार: पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर गाड़ी को रोक कर कागजात दिखाने को कहा. कागज नहीं प्रस्तुत करने पर थाना पर कागजात लेकर आने की बात कहकर गाड़ी लेकर फर्जी दारोगा फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीपीओ के निर्देश पर पीड़ित युवक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा के आधार पर फर्जी पुलिस की तलाश में जुटी है.

bihar fake inspector
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर (ETV Bharat)

दो राहगीरों से वर्दी पहनकर ठगी: बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो राहगीर जा रहे थे. बाघ मोड़ पहुंचते ही पुलिस की वर्दी, दारोगा की तरह दो स्टार लगा वर्दी पहना फर्जी दारोगा पहुंचा. बुलेट पर सवार अमर कुमार यादव और केशव यादव को उसने रोका और गाड़ी की चाबी निकालकर पेपर की मांग की. जब चालक ने इंश्योरेंस का पेपर दिया तो फर्जी पुलिस ने RC की मांग कर दी.

फर्जी दारोगा का सीसीटीवी आया सामने: वहीं केशव यादव ने कहा कि बगल में घर होने के कारण अमर RC लाने घर चला गया. इस बीच फर्जी दरोगा ने मोबाइल ले लिया और थाना चलने की बात कही. जिसके बाद मैं डर से गाड़ी के पीछे बैठ गया. वहीं उन्होंने कहा कि फर्जी दारोगा उदय पासवान उसे यूनिवसिर्टी थाना ले जाने के जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया और दवा लाने के नाम पर बुलेट गाड़ी और मोबाइल ले फरार हो गया. फर्जी दारोगा की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.

bihar fake inspector
वाहन चेकिंग के नाम पर बुलेट लेकर भागा फर्जी दारोगा (ETV Bharat)

"हमलोग गुमटी जा रहे थे. जाम में फंसे थे. तभी दारोगा आया और गाड़ी की चाबी ले लिया. उसने कहा कागज दिखाओ. हमने पेपर दिखाया तो आरसी मांगने लगा. मेरा दोस्त आरसी लाने गया. इसी बीच वह मुझे अस्पताल लेकर आया और बोला सिपाही को लेकर आते हैं. फिर गाड़ी और मोबाइल लेकर चला गया."- केशव यादव, पीड़ित

क्या कहना है SDPO का?: वहीं इस घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत बाघ मोड़ के पास बुलेट पर सवार होकर दो युवक से जा रहे थे. एक डबल स्टार वाले पुलिसकर्मी के वेश में एक व्यक्ति जिसने यूनिफॉर्म पर उदय पासवान नाम का नाम प्लेट लगा रखा था. उसने गाड़ी चेकिंग के नाम पर बाइक को रोका और थाने लाने के क्रम में इनकम टैक्स चौराहे पर रोका. दवाई खरीदने की बात कह कर वह बुलेट लेकर फरार हो गया.

"इस पूरे क्रम में व्यक्ति ने हेलमेट लगाकर रखा है. पीड़ित को यह कहकर बुलेट लेकर फरार हुआ कि उसे 112 नंबर की गाड़ी ले जाएगी और उसकी बाइक को वह थाने ले जा रहा है. इसके बाद वह मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता है. उस थाना में उदय पासवान नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है. अभी तक यही प्रतीत हो रहा है कि वह फर्जी पुलिस कर्मी के वेश में इस घटना को अंजाम दिया है."- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

ये भी पढ़ें

'खाकी पहनकर पहुंचा थाने.. महिला दारोगा को दिखाने लगा रौब', फर्जी दारोगा पहुंचा हवालात के पीछे - fake Daroga

फर्जी दारोगा का रुतबा नहीं आया काम, असली पुलिस के पकड़ में आ गए साहब - Fake Inspector Arrested In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.