ETV Bharat / bharat

नीति आयोग की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए नीमराना पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

S Jaishankar reached Neemrana, केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को नीति आयोग की ओर से आयोजित दो दिवसीय सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा के लिए नीमराना पहुंचे. इस दौरान नीमराना फोर्ट पैलेस में विदेश मंत्री को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

S Jaishankar reached Neemrana
S Jaishankar reached Neemrana
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 3:52 PM IST

नीमराना पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

बहरोड. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को नीमराना फोर्ट पैलेस पहुंचे, जहां वो नीति आयोग की ओर आयोजित दो दिवसीय सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. वहीं, विदेश मंत्री को हरियाणा बॉर्डर के तहसीलदार गंभीर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ फोर्ट पैलेस लेकर आए, जहां उन्हें डीएसपी अमीर हसन, नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान विदेश मंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे.

नीमराना फोर्ट पैलेस पहुंचने पर फोर्ट के स्टाफ सतीश भार्गव, सुरक्षा प्रबंधक हरबीर गुर्जर ने विदेश मंत्री की अगवानी की. बताया गया कि नीति आयोग की ओर से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा नीति आयोग के अध्यक्ष विवेक देवरॉय और उनकी पत्नी सुपर्णा बनर्जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी नीमराना पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें - निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : प्रह्लाद जोशी

वहीं, नीति आयोग की ओर से आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुक्रवार से शुभारंभ होने जा रहा है. बता दें कि पिछले कई सालों से नीमराना में नीति आयोग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार भी नीमराना फोर्ट पैलेस में नीति आयोग की ओर से दो दिवसीय सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है.

नीमराना पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

बहरोड. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को नीमराना फोर्ट पैलेस पहुंचे, जहां वो नीति आयोग की ओर आयोजित दो दिवसीय सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. वहीं, विदेश मंत्री को हरियाणा बॉर्डर के तहसीलदार गंभीर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ फोर्ट पैलेस लेकर आए, जहां उन्हें डीएसपी अमीर हसन, नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान विदेश मंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे.

नीमराना फोर्ट पैलेस पहुंचने पर फोर्ट के स्टाफ सतीश भार्गव, सुरक्षा प्रबंधक हरबीर गुर्जर ने विदेश मंत्री की अगवानी की. बताया गया कि नीति आयोग की ओर से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा नीति आयोग के अध्यक्ष विवेक देवरॉय और उनकी पत्नी सुपर्णा बनर्जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी नीमराना पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें - निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : प्रह्लाद जोशी

वहीं, नीति आयोग की ओर से आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुक्रवार से शुभारंभ होने जा रहा है. बता दें कि पिछले कई सालों से नीमराना में नीति आयोग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार भी नीमराना फोर्ट पैलेस में नीति आयोग की ओर से दो दिवसीय सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.