नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर अस्पताल में शनिवार देर रात अचानक भीषण आग लगने से सात मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में अभी 5 मासूम जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इस हादसे पर दिल्ली सरकार ने भी सख्त रुख अख्तियार करते हुए जल्द से जल्द जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस दर्दनाक घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और हेल्थ सेक्रेटरी को ईमेल के जरिए निर्देश देते हुए रिपोर्ट तलब की है.
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार से इस मामले पर जानकारी लेने के लिए फोन कॉल किया गया था और मैसेज भी किया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए चीफ सेक्रेटरी को भी एक प्रति ईमेल के जरिए भेजी गई है और उनको इस मामले में निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच की जाए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और निजी लोगों के नाम और पद के साथ पूरी डिटेल उपलब्ध करवाई जाए.
उन्होंने अपनी ईमेल में यह भी जिक्र किया कि मैंने सचिव (स्वास्थ्य) को कई बार फोन करने की कोशिश की है और उन्हें कई व्हाट्सएप मैसेज भी किए लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद अकेले ही घटना स्थल का दौरा किया.
रेस्क्यू कराए गए बच्चों का फ्री ट्रीटमेंट
मंत्री भारद्वाज ने कहा कि रेस्क्यू कराए गए बच्चों का निजी अस्पतालों में फरिश्ते योजना के तहत फ्री ट्रीटमेंट सुनिश्चित किया जाए. मंत्री की ओर से इस बाबत अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने सभी मृतकों और घायलों के परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के निर्देश भी दिये हैं. साथ ही बेबी केयर सेंटर अस्पताल के संचालक की गिरफ्तारी में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. लापरवाही बरतने वाले या किसी भी तरह का गलत काम करने में संलिप्त पाए जाने वालों के लिए सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने इस बात को भी कहा कि इस हादसे के बाद इतनी सख्त कार्रवाई की जाएगी कि भविष्य में कोई भी अधिकारी ऐसी लापरवाही ना बरत पाए.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत; स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विवेक विहार अस्पताल में हुई इस दर्दनाक घटना पर दु:ख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने इस घटना की जांच कराने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आज की घटना हृदय विदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम सब उनके साथ खड़े हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी लापरवाही का जिम्मेदार होगा वह बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि 25 मई की रात्रि करीब साढ़े 11 बजे विवेव विहार थाना पुलिस को आग लगने की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी. कॉल मिलने के बाद मौके पर विवेक विहार के एसीपी और एसएचओ पहुंच गए थे जहां बेबी केयर सेंटर अस्पताल और उसके पास की बिल्डिंग में आग लगी हुई मिली थी. तीन मंजिला बिल्डिंग आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गई है. अस्पताल के मालिक नवीन चिंची के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जोकि अभी फरार है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के हॉस्पिटल में बच्चों की जलकर मौत पर राष्ट्रपति ने जताया दुख, CM केजरीवाल बोले- लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे