बांदीपुरा: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के पनार गांव में बीती रात सुरक्षा बलोंं और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. अंधाधुंध गोलीबारी के बीच आतंकी जंगल में भाग गए. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर आज इसकी जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के पनार गांव में शुक्रवार रात संदिग्ध गतिविधि देखी गई. सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई की. तभी उनका सामना आतंकियों से हुआ. आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. सेना ने इसका मुंहतोड़ जबाव दिया. इस बीच मौका पाकर आतंकी जंगल की ओर भाग गए.
OP PANAR, #Bandipora
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) November 2, 2024
On 01 Nov 2024 late evening, suspicious movement was spotted, in gen area Panar of Bandipora, by alert troops. On being challenged, terrorists opened indiscriminate fire and escaped into the jungle.
Search Operation underway. #Kashmir@adgpi… pic.twitter.com/vDWuZbkQgj
सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने कई इलाकों की घेराबंदी कर दी. एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना के चिनार कोर ने कहा, 'सतर्क सैनिकों द्वारा बांदीपोरा के जनरल एरिया पनार में संदिग्ध गतिविधि देखी गई. चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए. तलाशी अभियान जारी है. इस बीच कई इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश जारी है.'
बता दें कि एक नवंबर को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के मगम इलाके में गैर-कश्मीरी नागरिकों को आतंकियों ने निशाना बनाया. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए. घाटी में एक महीने के दौरान गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था. कहा गया कि दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में गोली लगी. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई.