ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है. आतंकियों ने मुठभेड़ के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की.

Jammu Kashmir Search operation
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान (प्रतीकात्मक फोटो) (PTI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2024, 12:38 PM IST

बांदीपुरा: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के पनार गांव में बीती रात सुरक्षा बलोंं और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. अंधाधुंध गोलीबारी के बीच आतंकी जंगल में भाग गए. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर आज इसकी जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के पनार गांव में शुक्रवार रात संदिग्ध गतिविधि देखी गई. सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई की. तभी उनका सामना आतंकियों से हुआ. आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. सेना ने इसका मुंहतोड़ जबाव दिया. इस बीच मौका पाकर आतंकी जंगल की ओर भाग गए.

सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने कई इलाकों की घेराबंदी कर दी. एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना के चिनार कोर ने कहा, 'सतर्क सैनिकों द्वारा बांदीपोरा के जनरल एरिया पनार में संदिग्ध गतिविधि देखी गई. चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए. तलाशी अभियान जारी है. इस बीच कई इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश जारी है.'

बता दें कि एक नवंबर को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के मगम इलाके में गैर-कश्मीरी नागरिकों को आतंकियों ने निशाना बनाया. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए. घाटी में एक महीने के दौरान गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था. कहा गया कि दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में गोली लगी. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, इस बार बनाया यूपी के दो मजदूरों को निशाना

बांदीपुरा: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के पनार गांव में बीती रात सुरक्षा बलोंं और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. अंधाधुंध गोलीबारी के बीच आतंकी जंगल में भाग गए. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर आज इसकी जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के पनार गांव में शुक्रवार रात संदिग्ध गतिविधि देखी गई. सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई की. तभी उनका सामना आतंकियों से हुआ. आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. सेना ने इसका मुंहतोड़ जबाव दिया. इस बीच मौका पाकर आतंकी जंगल की ओर भाग गए.

सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने कई इलाकों की घेराबंदी कर दी. एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना के चिनार कोर ने कहा, 'सतर्क सैनिकों द्वारा बांदीपोरा के जनरल एरिया पनार में संदिग्ध गतिविधि देखी गई. चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए. तलाशी अभियान जारी है. इस बीच कई इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश जारी है.'

बता दें कि एक नवंबर को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के मगम इलाके में गैर-कश्मीरी नागरिकों को आतंकियों ने निशाना बनाया. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए. घाटी में एक महीने के दौरान गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था. कहा गया कि दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में गोली लगी. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, इस बार बनाया यूपी के दो मजदूरों को निशाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.