हनुमानगढ़. जिला पुलिस की स्पेशल टीम और दिल्ली पुलिस की टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है. यह मुठभेड़ हनुमानगढ़ हरियाणा बॉर्डर पर हुई है. इसमें टिल्लू ताजपुरिया गैंग का एक बदमाश घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस और हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. हनुमानगढ़ एसपी विकास सांगवान के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस और एजीटीएफ को इस बदमाश के टिब्बी थाना इलाके के गांव साबुआना में होने के इनपुट मिले थे, जिस पर हनुमानगढ़ डीएसटी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर इस बदमाश को पकड़ने का प्लान बनाया.
एसपी ने बताया कि जब पुलिस की टीम ने इस बदमाश को घेरा, तो उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान बदमाश सागर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश को हनुमानगढ़ टाउन के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद हनुमानगढ़ एसपी विकास सांगवान अस्पताल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की.
हत्या में वांछित था बदमाश : एसपी ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली के अलीपुर में गोगी गैंग से जुड़े एक अपराधी का मर्डर किया गया था. इसी घटना में सागर नाम का अपराधी वांछित था और दिल्ली क्राइम ब्रांच और एजीटीएफ को जानकारी मिली थी कि आरोपी हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के गांव साबूआना में छुपा हुआ है. इसके बाद दिल्ली और हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम ने आरोपी के पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है