नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में सांसद के तौर पर शपथ ली. शपथ लेने के बाद ओवैसी ने युद्ध प्रभावित फिलिस्तीन के प्रति एकजुटता जताई और 'जय तेलंगाना' और'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया, जिसकी आलोचना हो रही है.
आलोचनाओं के बीच ओवैसी ने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि संसद में उनके शब्दों को लेकर 'खोखली धमकियां' उन्हें डरा नहीं पाएंगी. उन्होंने कहा, "उन्हें जो करना है करने दीजिए. मैं भी संविधान के बारे में थोड़ा-बहुत जानता हूं. ये खोखली धमकियां मुझ पर काम नहीं करेंगी."
#WATCH | Delhi: On the words used by him while taking oath in Parliament, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says " let them do whatever they want. i also know a little bit about the constitution. these empty threats will not work on me." pic.twitter.com/BALEBUy2X6
— ANI (@ANI) June 26, 2024
जय फिलिस्तीन नारे का बचाव
इससे पहले ओवैसी ने संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे का बचाव करते हुए कहा था कि भारत के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो कहता हो कि उनकी टिप्पणी निंदनीय है. उन्होंने यह बयान उस समय दिया जब कई राजनीतिक नेताओं ने सुझाव दिया कि उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें संसद से अयोग्य घोषित कर दिया जाना चाहिए.
सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद ओवैसी ने एएनआई से कहा,"हर कोई कुछ न कुछ बात कह रहा था... मैंने अभी-अभी 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन' कहा... यह कैसे संविधान के खिलाफ है, संविधान में प्रावधान दिखाएं." 'जय फिलिस्तीन' कहने का कारण पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, "वहां की आवाम महरूम है. महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में बहुत सी बातें कही हैं और कोई भी उन्हें सकता है."
दूसरे देश के लिए नारे लगाना अनुचित
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मामले में कहा कि संसद में शपथ लेते समय किसी दूसरे देश के लिए नारे लगाना अनुचित है. हमारी फिलिस्तीन या किसी दूसरे देश से कोई दुश्मनी नहीं है. मुद्दा यह है कि शपथ लेते समय क्या किसी सदस्य द्वारा किसी दूसरे देश की प्रशंसा में नारे लगाना उचित है.
रिजिजू ने आगे कहा, "हमें किसी दूसरे देश से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हमें नियमों की जांच करनी होगी कि क्या यह उचित है. कुछ सदस्य मेरे पास आए हैं और शपथ के अंत में फिलिस्तीन के नारे लगाने की शिकायत की है."
यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया हैंडशेक, तालियों से गूंज उठा सदन