नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना को नोटिस भेजा है. आयोग ने यह नोटिस बीजेपी की शिकायत पर भेजा है. आतिशी ने हाल ही में यह दावा किया था कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में हिरासत में लेने के बाद भाजपा ने उन्हें खरीदने की कोशिश की थी.
वहीं, इलेक्शन कमीशन ने आतिशी से ऑफर के दावे के समर्थन में तथ्यों के साथ शनिवार 6 अप्रैल की शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने आतिशी मार्लेना को मानहानि का नोटिस भेजा था, और पूछा था कि उन्हें किसकी तरफ से पार्टी में आने का ऑफर मिला है, उसका खुलासा होना चाहिए. बीजेपी ने कहा था कि यदि सच सामने नहीं आता है तो कानूनी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- भाजपा ने आतिशी को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा- माफी न मांगने पर दर्ज कराएंगे केस
आतिशी भाजपा पर लगाए थे यह आरोप: आतिशी ने मंगलवार 2 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया था. आतिशी ने कहा था कि, "बीजेपी आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव से पहले AAP के चार और बड़े नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है." आतिशी ने दावा किया था कि, बीजेपी उनके साथ ही दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेगी. आतिशी ने यह भी साफ किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. ऐसी कोई वजह नहीं है जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़े.
यह भी पढ़ें- आतिशी का बड़ा दावा, कहा- AAP के चार बड़े नेता जल्द जेल में डाले जाएंगे