ETV Bharat / bharat

फर्जी वोटिंग पर EC का बड़ा एक्शन; फर्रुखाबाद के बूथ की पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड, 25 मई को दोबारा होगा मतदान - Election Commission Action

Farrukhabad Fake Voting Case: फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर एटा जिले में फर्जी वोटिंग में बड़ा एक्शन हुआ है. पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही बूथ पर दोबारा मतदान की संस्तुति भी कर दी गई है. मतदान 25 मई को होगा. सभी मतदान कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है.

Etv Bharat
फर्रुखाबाद फर्जी वोटिंग पर EC का बड़ा एक्शन. (फोटो क्रेडिट; Viral Video)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 10:08 PM IST

Updated : May 31, 2024, 11:02 AM IST

फर्रुखाबाद: यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एटा में एक ही युवक 8 बार वोट डाला था. इसका वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के वीडियो शेयर करते ही आयोग एक्शन में आ गया है. मामले में केस दर्ज हो गया है.

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर एटा जिले में फर्जी वोटिंग में बड़ा एक्शन हुआ है. पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही बूथ पर दोबारा मतदान की संस्तुति भी कर दी गई है. मतदान 25 मई को होगा. सभी मतदान कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है. फर्जी वोटिंग करने वाला 17 साल का किशोर निकला है. उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी की अभिरक्षा में दे दिया गया है.

एक के बाद एक आठ बार वोट डालते हुए उसका वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो को पोस्ट किया तो चुनाव आयोग की टीम हरकत में आ गई. मामला फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एटा के अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 343 प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान का है.

वहीं फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. वीके सिंह ने एक प्रेस नोट जारी किया है. उसके मुताबिक निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने पत्र के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखा है.

इसमें बताया गया है कि 20 मई को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल प्राइमरी पाठशाला खिरिया पमारान पर हुए मतदान को शून्य घोषित किया गया है. इसके बाद दिनांक 25 मई शनिवार को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6 बजे तक पुनः मतदान की तिथि निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग ने 8 बार डाला वोट, अखिलेश यादव के VIDEO ट्वीट से हड़कंप; मतदान कर्मियों पर गिरी EC की गाज

फर्रुखाबाद: यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एटा में एक ही युवक 8 बार वोट डाला था. इसका वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के वीडियो शेयर करते ही आयोग एक्शन में आ गया है. मामले में केस दर्ज हो गया है.

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर एटा जिले में फर्जी वोटिंग में बड़ा एक्शन हुआ है. पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही बूथ पर दोबारा मतदान की संस्तुति भी कर दी गई है. मतदान 25 मई को होगा. सभी मतदान कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है. फर्जी वोटिंग करने वाला 17 साल का किशोर निकला है. उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी की अभिरक्षा में दे दिया गया है.

एक के बाद एक आठ बार वोट डालते हुए उसका वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो को पोस्ट किया तो चुनाव आयोग की टीम हरकत में आ गई. मामला फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एटा के अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 343 प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान का है.

वहीं फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. वीके सिंह ने एक प्रेस नोट जारी किया है. उसके मुताबिक निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने पत्र के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखा है.

इसमें बताया गया है कि 20 मई को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल प्राइमरी पाठशाला खिरिया पमारान पर हुए मतदान को शून्य घोषित किया गया है. इसके बाद दिनांक 25 मई शनिवार को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6 बजे तक पुनः मतदान की तिथि निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग ने 8 बार डाला वोट, अखिलेश यादव के VIDEO ट्वीट से हड़कंप; मतदान कर्मियों पर गिरी EC की गाज

Last Updated : May 31, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.