ETV Bharat / bharat

झारखंड के कोल्हान में बढ़ती गर्मी ने ढाया सितम, आठ लोगों की मौत, कारणों की पुष्टि नहीं - People died due to heat stroke

People died due to heat stroke in Jharkhand. झारखंड के कोल्हान में पिछले कुछ दिनों में आठ लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा पांच मौत सरायकेला खरसावां जिले में हुईं. आशंका जताई जा रही है कि बढ़ती गर्मी की वजह से ये मौत हुई हैं

People died due to heat stroke
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 10:50 AM IST

Updated : May 31, 2024, 11:19 AM IST

जमशेदपुर: कोल्हान के तीनों जिलों जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोल्हान के अलग- अलग जिलों में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही बै कि गर्मी की वजह से ये मौत हुई हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

जमशेदपुर में दो लोगों की मौत

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री रहा. इस दौरान परसुडीह थाना अंतर्गत नामोटोला के पास एक ऑटो चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मानगो के संकोसाई के रोड नंबर 5 निवासी कासिम के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लू लगने के कारण उसकी मौत हुई है.

इसके अलावा गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत के बगलगोड़ा निवासी मोग्लू महतो (40) की भी लू लगने से मौत की बात परिजनों द्वारा कही जा रही है. वह गुरुवार की सुबह पशुओं को चराने के लिए घर से निकला था. शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने निकले तो उसे धोडांगा सबर बस्ती के पास जंगल में पड़ा पाया.

सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे ज्यादा मौतें

गुरुवार को कोल्हान में सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसावां जिले में रहा. जिले का तापमान 46.03 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान सरायकेला में दो और आदित्यपुर में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सरायकेला के केजोरडीह गांव निवासी गुरुवा नायक (28 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं सरायकेला के गुमानडीह निवासी कुमारी सरदार (35 वर्ष) का इलाज चल रहा है.

वहीं आदित्यपुर में तीन लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को जयप्रकाश उद्यान में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पहचान एच रोड आदित्यपुर बस्ती निवासी शेख रियाजुद्दीन के रूप में हुई है. वहीं, आदित्यपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के क्रॉस कंपनी में काम करने के दौरान तबीयत खराब होने से दो मजदूरों की मौत हो गई.

मृतकों में प्लांट वन का सुरक्षा गार्ड प्रेम सागर महतो और प्लांट फोर का मजदूर तपन कुमार दास बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार काम के दौरान तबीयत खराब होने पर दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी के कई अन्य मजदूर भी गर्मी के कारण बीमार पड़ गए.

पश्चिमी सिंहभूम में एक मौत

गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 44.8 रहा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में 60 वर्षीय तुलसी मुखी की मौत हो गई. वह मनोहरपुर के मणिपुर की रहने वाली थी. तुलसी का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले एक से तीन घंटों में पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही जिले में कुछ जगहों पर तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं) भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें: पलामू में लू लगने से 8 लोगों की मौत, प्रशासन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील - Heat stroke in Palamu

यह भी पढ़ें: झारखंड का शिमला कहे जाने वाला हजारीबाग भीषण गर्मी की चपेट में, पारा 45 डिग्री के पार, हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी - Heat wave in Hazaribag

यह भी पढ़ें: तापमान का तांडव! बहुत जरूरी नहीं हो तो घर से न निकलें, जानें डॉक्टर क्या दे रहे हैं सलाह - Heatwave in Jharkhand

जमशेदपुर: कोल्हान के तीनों जिलों जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोल्हान के अलग- अलग जिलों में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही बै कि गर्मी की वजह से ये मौत हुई हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

जमशेदपुर में दो लोगों की मौत

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री रहा. इस दौरान परसुडीह थाना अंतर्गत नामोटोला के पास एक ऑटो चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मानगो के संकोसाई के रोड नंबर 5 निवासी कासिम के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लू लगने के कारण उसकी मौत हुई है.

इसके अलावा गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत के बगलगोड़ा निवासी मोग्लू महतो (40) की भी लू लगने से मौत की बात परिजनों द्वारा कही जा रही है. वह गुरुवार की सुबह पशुओं को चराने के लिए घर से निकला था. शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने निकले तो उसे धोडांगा सबर बस्ती के पास जंगल में पड़ा पाया.

सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे ज्यादा मौतें

गुरुवार को कोल्हान में सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसावां जिले में रहा. जिले का तापमान 46.03 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान सरायकेला में दो और आदित्यपुर में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सरायकेला के केजोरडीह गांव निवासी गुरुवा नायक (28 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं सरायकेला के गुमानडीह निवासी कुमारी सरदार (35 वर्ष) का इलाज चल रहा है.

वहीं आदित्यपुर में तीन लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को जयप्रकाश उद्यान में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पहचान एच रोड आदित्यपुर बस्ती निवासी शेख रियाजुद्दीन के रूप में हुई है. वहीं, आदित्यपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के क्रॉस कंपनी में काम करने के दौरान तबीयत खराब होने से दो मजदूरों की मौत हो गई.

मृतकों में प्लांट वन का सुरक्षा गार्ड प्रेम सागर महतो और प्लांट फोर का मजदूर तपन कुमार दास बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार काम के दौरान तबीयत खराब होने पर दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी के कई अन्य मजदूर भी गर्मी के कारण बीमार पड़ गए.

पश्चिमी सिंहभूम में एक मौत

गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 44.8 रहा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में 60 वर्षीय तुलसी मुखी की मौत हो गई. वह मनोहरपुर के मणिपुर की रहने वाली थी. तुलसी का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले एक से तीन घंटों में पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही जिले में कुछ जगहों पर तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं) भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें: पलामू में लू लगने से 8 लोगों की मौत, प्रशासन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील - Heat stroke in Palamu

यह भी पढ़ें: झारखंड का शिमला कहे जाने वाला हजारीबाग भीषण गर्मी की चपेट में, पारा 45 डिग्री के पार, हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी - Heat wave in Hazaribag

यह भी पढ़ें: तापमान का तांडव! बहुत जरूरी नहीं हो तो घर से न निकलें, जानें डॉक्टर क्या दे रहे हैं सलाह - Heatwave in Jharkhand

Last Updated : May 31, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.