ETV Bharat / bharat

गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर छापा; ED के सवालों का जवाब देते-देते बीमार हुईं विधायक पत्नी और और बेटा - ED raids Gayatri Prajapati premises

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम छापेमारी कर रही है. इस बीच अमेठी आवास पर पूछताछ के दौरान गायत्री की पत्नी और बेटे की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 7:22 PM IST

महाराजी प्रजापति हुईं बीमार, अस्पताल में भर्ती.

अमेठीः गैंगरेप एवं मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के अमेठी आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान ईडी के सवालों के जवाब देते-देते अमेठी विधायक व गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति और उनके बेटे अनुराग प्रजापति की तबीयत खराब हो गई है. दोनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

बता दें कि गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास विकास स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को सुबह 6:00 बजे से ईडी की टीम छापेमारी करने के साथ परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. इसी बीच दोपहर बाद महाराजी प्रजापति और बेटे अनुराग प्रजापति की तबीयत खराब हो गई. जिस पर ईडी की टीम ने अमेठी के सरकारी अस्पताल से चिकित्सकों को बुलवाया. चिकित्सक प्राथमिक उपचार के साथ ब्लड सैंपल लेकर अस्पताल चले गए. इसके बाद एक बार फिर महाराजी प्रजापति की तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर आनन-फानन में ईडी की टीम ने महाराजी प्रजापति एवं बेटे को परिवार वालों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गई. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया. लगातार हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया. इस दौरान महाराजी प्रजापति ने मीडिया के सवालों पर कहा कि मेरी तबीयत बहुत खराब है. कुछ भी बोल पाने में असमर्थ हूं. ईडी टीम द्वारा परेशान किए जाने के सवाल पर कहा कि परेशानी तो हो ही रही है, जो उनका काम है वह लोग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ईडी की टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति के अमेठी, लखनऊ मुंबई सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई पहली बार नहीं हो रही है. इसके पूर्व भी गायत्री प्रसाद प्रजापति के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी और उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है. फिलहाल परिवर्तन निदेशालय द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के मुंबई, लखनऊ व अमेठी के कई ठिकानों पर ED के छापे, रियल इस्टेट कंपनी में निवेश के मिले थे सबूत


ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.