लखनऊ: ईडी ने सहारा के ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है. कोलकाता और लखनऊ स्थित सहारा समूह के छह ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान 2.98 करोड़ रुपये के अलावा लगभग 700 संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क को कब्जे में ले लिया गया है. जिसके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है.
ईडी ने कोलकाता और लखनऊ स्थित सहारा समूह के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी. लखनऊ में कपूरथला स्थित समूह के कॉरपोरेट ऑफिस में भी छानबीन की गई थी. ईडी सहारा इंडिया ग्रुप की हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में करोड़ों रुपये जमा कराए जाने की जांच कर रहा है. सोसाइटी का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है. कंपनी ने यह रकम चिटफंड स्कीम के जरिये निवेशकों से जुटाए जाने का दावा किया था.
इसे भी पढ़े-ईडी ने की सहारा इंडिया परिवार की बिल्डिंग में छापेमारी, चिट फंड घोटाले को लेकर हो रही कार्रवाई - ED action on Sahara India
सूत्रों के मुताबिक हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में बीते कुछ वर्षों के दौरान करीब 25 हजार करोड़ रुपये जमा हुए थे. इसे सोसाइटी निवेशकों द्वारा जमा की गई रकम बता रही थी. सोसाइटी में निवेश करने वाले तमाम लोगों को जब परिपक्वता अवधि पूरी होने पर निवेश की गई रकम वापस नहीं मिली, तो उन्होंने शिकायतें करनी शुरू कर दीं. इसके बाद ईडी ने इस प्रकरण की मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए सहारा के कोलकाता और लखनऊ स्थित छह ठिकानों पर छापा मारा. कपूरथला इलाके में स्थित सहारा के कॉरपोरेट ऑफिस में ईडी के अधिकारी लगातार दस्तावेज तलाश रहे हैं.