ETV Bharat / bharat

अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख बदली, पार्टियों की मांग पर आयोग का फैसला - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Anantnag-Rajouri Seat: जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर अब छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. राजनीतिक दलों के चुनाव की तारीख बदलने के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया. पहले इस सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना था. पढ़ें पूरी खबर.

Anantnag-Rajouri Seat
अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 9:42 PM IST

जम्मू: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की तारीख बदल दी है. पहले इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना था. लेकिन अब छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग और जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद मतदान की तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया.

भाजपा, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) और अन्य राजनीतिक दलों समेत कई सामाजिक संगठनों ने आयोग से चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था. वहीं, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आयोग से चुनाव स्थगित न करने का आग्रह किया था.

चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग का नोटिस

आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रशासन की रिपोर्ट पर विचार किया गया. साथ की निर्वाचन क्षेत्र की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद लोक प्रतिनिधित्व कानून-1951 की धारा 56 के तहत अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख में बदलाव का निर्णय लिया गया. आयोग ने कहा कि संचार, लॉजिस्टिक और कनेक्टिविटी की प्राकृतिक बाधाओं की वजह से राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में बाधा आ रही है.

राजनीतिक दलों के चुनाव की तारीख बदलने के अनुरोध के पीछे प्रमुख कारण क्षेत्र में हाल ही में हुई बर्फबारी थी, जिससे कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, इस कारण पार्टियों की प्रचार गतिविधियों की गति प्रभावित हो रही है.

महबूबा मुफ्ती समेत 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में...
अनंतनाग-राजौरी सीट पर नामांकन समेत वोटिंग से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मियां अल्ताफ को मैदान में उतारा है. अपनी पार्टी ने जफर मिन्हास को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर महबूबा मुफ्ती और मियां अल्ताफ के बीच मुख्य मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 'बांटने में नहीं, जोड़ने में विश्वास करती हूं', महबूबा मुफ्ती बोलीं

जम्मू: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की तारीख बदल दी है. पहले इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना था. लेकिन अब छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग और जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद मतदान की तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया.

भाजपा, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) और अन्य राजनीतिक दलों समेत कई सामाजिक संगठनों ने आयोग से चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था. वहीं, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आयोग से चुनाव स्थगित न करने का आग्रह किया था.

चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग का नोटिस

आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रशासन की रिपोर्ट पर विचार किया गया. साथ की निर्वाचन क्षेत्र की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद लोक प्रतिनिधित्व कानून-1951 की धारा 56 के तहत अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख में बदलाव का निर्णय लिया गया. आयोग ने कहा कि संचार, लॉजिस्टिक और कनेक्टिविटी की प्राकृतिक बाधाओं की वजह से राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में बाधा आ रही है.

राजनीतिक दलों के चुनाव की तारीख बदलने के अनुरोध के पीछे प्रमुख कारण क्षेत्र में हाल ही में हुई बर्फबारी थी, जिससे कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, इस कारण पार्टियों की प्रचार गतिविधियों की गति प्रभावित हो रही है.

महबूबा मुफ्ती समेत 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में...
अनंतनाग-राजौरी सीट पर नामांकन समेत वोटिंग से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मियां अल्ताफ को मैदान में उतारा है. अपनी पार्टी ने जफर मिन्हास को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर महबूबा मुफ्ती और मियां अल्ताफ के बीच मुख्य मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 'बांटने में नहीं, जोड़ने में विश्वास करती हूं', महबूबा मुफ्ती बोलीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.