अमरेली : गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला समेत आसपास के गांवों में रविवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया गया है कि शाम 5.20 बजे के आसपास भूकंप के कारण धरती हिल गई, जिससे घबराए लोग घरों से बाहर आ गए. सावरकुंडला समेत मितियाला, धजड़ी, साकरपरा जैसे गांवों मे भुकंप के झटके महसूस किए गए.
सावरकुंडला कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं. वहीं, गांधीनगर इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च विभाग ने भूकंप की तीव्रता 3.7 होने की जानकारी दी है. जो अक्षांश 21.247 और देशांतर 71.105 पर आया.
कच्छ के भयानक भूकंप की यादें ताजा हुईं
जिन लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए उन्हें कच्छ के भयानक भूकंप की याद आ गई. चिंतित लोग अपने रिश्तेदारों को फोन कर उनका हाल जाना.
रतन कलाकारों का वीडियो वायरल
वहीं, अमरेली के खंभा के तातनिया गांव में एक रत्न कारखाने में काम करते समय भूकंप के कारण इधर-उधर भागने वाले रतन कलाकारों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रत्ना कलाकार भूकंप के झटके से डरकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें- सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई , बांद्रा की घटना के बाद लिया फैसला