ETV Bharat / bharat

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पुलिस ने की पूछताछ, प्रोफेसर से हुई थी मारपीट - Former CM Baghel son questioned - FORMER CM BAGHEL SON QUESTIONED

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य से दुर्ग पुलिस ने पूछताछ की है. चैतन्य को दुर्ग पुलिस ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था. बीते दिनों प्रोफेसर से मारपीट किए जाने की शिकायत सामने आई थी. शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस की चैतन्य से इस संबंध में पूछताछ की.

FORMER CM BAGHEL SON QUESTIONED
चैतन्य बघेल से पूछताछ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 5:12 PM IST

दुर्ग: भिलाई तीन एरिया में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर बीते दिनों हमला हुआ था. प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई. दुर्ग पुलिस ने आज इस संबंध में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पूछताछ की. प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में दुर्ग पुलिस चैतन्य बघेल से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. भिलाई तीन में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. घटना का मुख्य आरोपी और उसका साथी अभी भी फरार हैं. कुल चार लोगों की इस संबंध में गिरफ्तारी हो चुकी है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे से पूछताछ: दुर्ग पुलिस ने प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के केस में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस की मानें तो घटना का मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा और उसका साथी अब भी फरार है. फरार लोगों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. दुर्ग एसपी ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा और उका साथी पकड़ा जाए. पूछताछ खत्म होने के बाद चैतन्य बघेल ने सिर्फ इतना कहा कि जांच चल रही है पूरी जानकारी पुलिस वाले ही देंगे.

चैतन्य बघेल से पूछताछ (ETV Bharat)

पुलिस की विवेचना अभी चल रही है. जो भी जानकारी है वो पुलिस वाले देंगे.: चैतन्य बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेले के बेटे

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से पूछताछ (ETV Bharat)

चैतन्य बघेल से की पूछताछ: दुर्ग छावनी के सीएएसपी हरीश पाटिल ने मीडिया को बताया कि हमने उनसे प्रोसफर पर हुए हमले के संबंध में पूछताछ की है. हमने चैतन्य बघेल से ये पता करने की कोशिश की है कि उनका क्या आरोपियों से कोई संबंध है. सीएसपी ने ये भी बताया कि अभी जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी. मुख्य आरोपी जो फरार है वो कई बार इनके साथ नजर आ चुका है. हमने इस संबंध में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की है. अभी कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई के संबंध में ही चैतन्य बघेल से हमने पूछताछ की है.

दुर्ग पुलिस ने की पूछताछ (ETV Bharat)
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से पूछताछ (ETV Bharat)

हमने पूछताछ में उनसे आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी. उनका आरोपियों से क्या संबंध है इस बारे में भी पूछताछ की है. किसकी संलिप्तता क्या है ये जांच के बाद पता चल पाएगा. मुख्य आरोपी के साथ कई बार इनको देखा गया है कई आयोजनों में वो साथ रहा है. : हरीश पाटिल, छावनी सीएसपी, दुर्ग

क्या मामला है ये तो पुलिस वाले बताएंगे. वो तो खुद चलकर पुलिसवाले से पास पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से बदलापुर की राजनीति चल रही है.: निर्मल कोसरे, चरोदा महापौर, कांग्रेस

भिलाई तीन में हुआ था प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला: पुलिस के मुताबिक भिलाई तीन में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला हुआ था. हमले में प्रोफेसर विनोद शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायल प्रोफेसर का अब भी अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस की कोशिश है कि घटना के मुख्य आरोपी ओर उसके साथी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हमले के पीछे की वजह का पता चल पाएगा.

भूपेश बघेल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लिखा खत, ''छत्तीसगढ़ में रची जा रही है मेरे खिलाफ साजिश'' - CONGRESS LETTER TO CJI
कवर्धा घटना की हो न्यायिक जांच, दोषी पुलिसवालों पर दर्ज किया जाए हत्या का मुकदमा: भूपेश बघेल - demand judicial inquiry
21 तारीख को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, लोहारडीह आगजनी और हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने बुलाया बंद - Chhattisgarh bandh on 21st

दुर्ग: भिलाई तीन एरिया में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर बीते दिनों हमला हुआ था. प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई. दुर्ग पुलिस ने आज इस संबंध में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पूछताछ की. प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में दुर्ग पुलिस चैतन्य बघेल से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. भिलाई तीन में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. घटना का मुख्य आरोपी और उसका साथी अभी भी फरार हैं. कुल चार लोगों की इस संबंध में गिरफ्तारी हो चुकी है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे से पूछताछ: दुर्ग पुलिस ने प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के केस में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस की मानें तो घटना का मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा और उसका साथी अब भी फरार है. फरार लोगों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. दुर्ग एसपी ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा और उका साथी पकड़ा जाए. पूछताछ खत्म होने के बाद चैतन्य बघेल ने सिर्फ इतना कहा कि जांच चल रही है पूरी जानकारी पुलिस वाले ही देंगे.

चैतन्य बघेल से पूछताछ (ETV Bharat)

पुलिस की विवेचना अभी चल रही है. जो भी जानकारी है वो पुलिस वाले देंगे.: चैतन्य बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेले के बेटे

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से पूछताछ (ETV Bharat)

चैतन्य बघेल से की पूछताछ: दुर्ग छावनी के सीएएसपी हरीश पाटिल ने मीडिया को बताया कि हमने उनसे प्रोसफर पर हुए हमले के संबंध में पूछताछ की है. हमने चैतन्य बघेल से ये पता करने की कोशिश की है कि उनका क्या आरोपियों से कोई संबंध है. सीएसपी ने ये भी बताया कि अभी जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी. मुख्य आरोपी जो फरार है वो कई बार इनके साथ नजर आ चुका है. हमने इस संबंध में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की है. अभी कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई के संबंध में ही चैतन्य बघेल से हमने पूछताछ की है.

दुर्ग पुलिस ने की पूछताछ (ETV Bharat)
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से पूछताछ (ETV Bharat)

हमने पूछताछ में उनसे आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी. उनका आरोपियों से क्या संबंध है इस बारे में भी पूछताछ की है. किसकी संलिप्तता क्या है ये जांच के बाद पता चल पाएगा. मुख्य आरोपी के साथ कई बार इनको देखा गया है कई आयोजनों में वो साथ रहा है. : हरीश पाटिल, छावनी सीएसपी, दुर्ग

क्या मामला है ये तो पुलिस वाले बताएंगे. वो तो खुद चलकर पुलिसवाले से पास पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से बदलापुर की राजनीति चल रही है.: निर्मल कोसरे, चरोदा महापौर, कांग्रेस

भिलाई तीन में हुआ था प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला: पुलिस के मुताबिक भिलाई तीन में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला हुआ था. हमले में प्रोफेसर विनोद शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायल प्रोफेसर का अब भी अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस की कोशिश है कि घटना के मुख्य आरोपी ओर उसके साथी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हमले के पीछे की वजह का पता चल पाएगा.

भूपेश बघेल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लिखा खत, ''छत्तीसगढ़ में रची जा रही है मेरे खिलाफ साजिश'' - CONGRESS LETTER TO CJI
कवर्धा घटना की हो न्यायिक जांच, दोषी पुलिसवालों पर दर्ज किया जाए हत्या का मुकदमा: भूपेश बघेल - demand judicial inquiry
21 तारीख को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, लोहारडीह आगजनी और हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने बुलाया बंद - Chhattisgarh bandh on 21st
Last Updated : Sep 26, 2024, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.